कोरोना संक्रमण की स्थिति पर CM केजरीवाल की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस
कोरोना संक्रमण की स्थिति पर CM केजरीवाल की प्रेस कॉन्‍फ्रेंसSocial Media

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर CM केजरीवाल की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने बताया- दिल्ली सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की है जिनमें से सिर्फ़ 82 बेड पर ही मरीज हैं और 6000 से ज़्यादा लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं।

दिल्ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है, तो वहीं, ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर है। कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़़ते मामलों के बीच आज 2 जनवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर मुख्‍यमंत्री अ‍रविंद केजरीवाल ने महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की।

दिल्ली सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की है :

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने लोगों का न घबराने की अपील करते हुए यह जानकारी दी कि, दिल्ली सरकार ने 37,000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था की है, जिनमें से सिर्फ़ 82 बेड पर ही मरीज हैं और 6000 से ज़्यादा लोग दिल्ली में कोरोना से पीड़ित हैं। मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं कि, सभी नए मामलों में हल्के लक्षण हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली में कोरोना के मामले :

दिल्‍ली में रोजाना सामने आ रहे कोरोना के मामले को लेकर भी CM अरविंद केजरीवाल ने यह बताया-

लोगों को डरने की ज़रूरत नहीं है। दिल्ली में कोरोना के रोज़ करीब 2,500 से 3,000 मामले आ रहे हैं। अभी दिल्ली में कोरोना के 6,360 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से जो लोग बीमार हो रहे हैं, उन में से लगभग किसी को भी अस्पातल जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही है।

दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल

COVID-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं :

दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, ''COVID-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन डेटा से पता चलता है कि, घबराने की जरूरत नहीं है।''

29 दिसंबर 2021

  • सक्रिय मामले: 2191

  • अस्पताल में भर्ती: 262

2 जनवरी 2022

  • सक्रिय मामले: 6360

  • अस्पताल में भर्ती: 247

इससे पता चलता है कि, इस बार ज्यादातर मामले हल्के और बिना लक्षण वाले हैं।

बता दें कि, बीते दिन शनिवार को ही दिल्ली में 7 महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2700 मामले दर्ज किए गए थे।आंकड़े की यह दर 3% से ज्यादा हो गई है। जबकि, 21 मई के बाद दिल्ली में कोरोना का यह आंकड़ा सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com