CM अरविंद केजरीवाल
CM अरविंद केजरीवालRaj Express

पवन ने देश, दिल्ली और गांव का नाम किया रोशन, दिल्ली सरकार पवन भाई को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी: केजरीवाल

ग्रामीण दिल्ली के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत जी ने अपनी कप्तानी में भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया। इस मौके पर बवाना में आयोजित सम्मान समारोह को CM अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया।

हाइलाइट्स :

  • खिलाड़ी पवन सहरावत ने अपनी कप्तानी में भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया

  • बवाना में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए CM अरविंद केजरीवाल

  • हम एक ऐसी policy बनाएंगे कि, बाकी राज्य कहेंगे कि policy हो तो दिल्ली जैसी: CM केजरीवाल

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को ग्रामीण दिल्ली के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत ने अपनी कप्तानी में भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाया। खुशी के इस मौके पर बवाना में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया।

दिल्ली के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी पवन सहरावत के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं अपने छोटे भाई पवन का सम्मान करने आया हूँ। पवन ने देश, दिल्ली और अपने गांव का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। दिल्ली सरकार की policy के तहत Pawan भाई को ₹1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी, दिल्ली के 7 खिलाड़ियों ने Asian Games में पदक जीते हैं।

जल्द ही सभी के सम्मान के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। हम एक ऐसी policy बनाएंगे कि, बाकी राज्य कहेंगे कि policy हो तो दिल्ली जैसी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आगे उन्होंने यह भी कहा, 7 साल में शायद ही किसी सरकार ने Sports पर इतना काम किया होगा। Play & Progress Policy- 13–14 साल से कम उम्र के बच्चों में, साल के ₹2-3 Lakh देते हैं, हुनर वाले बच्चों को Coaching और Diet पर मदद मिल पाए। Mission Excellence- National Front पर कोई Medal लाए तो ₹16 Lakh रुपए देकर International के लिए तैयार करते

गांव देहात में सुविधा बनाई

  • ₹16 करोड़ में Bawana Stadium को Renovate किया

  • Najafgarh में नया Sports Complex बनकर तैयार

  • कैर, Mundela में नया Sports Complex बनकर तैयार

  • Poothkalan में Synthetic Court तैयार है

  • Prahladpur में नया Sports Complex बनकर तैयार

  • कटेवड़ा में Sanction हो गया, जल्द ही बन जाएगा

  • झारोड़ा कलां, मितरांव, समस्तपुर में बनकर तैयार हो रहा है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com