78वीं ट्रेन से 4,000 लोग अयोध्‍या जा रहे हैं: CM केजरीवाल
78वीं ट्रेन से 4,000 लोग अयोध्‍या जा रहे हैं: CM केजरीवालRaj Express

तीर्थ यात्रा करवाने से हमें पुण्य मिलेगा, 78वीं ट्रेन से 4,000 लोग अयोध्‍या जा रहे हैं: CM केजरीवाल

दिल्‍ली के CM केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार सभी बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाती है। तीर्थ यात्रा करवाने से हमें पुण्य मिलेगा। लगभग 75,000 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं।

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर 78वीं ट्रेन श्री राम जी के दर्शन कराने अयोध्या गई

  • दिल्ली सरकार सभी बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाती है

  • तीर्थ यात्रा करवाने से पुण्य मिलेगा, लगभग 75,000 बुजुर्ग यात्रा कर चुके हैं: CM

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल ने आज गुरूवार को बुजुर्गों को भगवान राम के दर्शन के लिए 78वीं ट्रेन अयोध्या भेजी है। दरअसल, 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 78वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर श्री राम जी के दर्शन कराने अयोध्या गई है।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- बहुत सारे बुजुर्ग हैं जिन्होंने ज़िंदगी में कभी तीर्थ यात्रा नहीं की क्योंकि साधन नहीं है बहुत सारे बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके पास साधन तो है लेकिन उनके बच्चों के पास तीर्थ यात्रा करवाने का समय नहीं है। दिल्ली सरकार उन सभी बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा करवाती है। तीर्थ यात्रा करवाने से हमें भी पुण्य मिलेगा। लगभग 75,000 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं, 78वीं Train जा रही है 4,000 लोग Ayodhya जी जा रहे हैं। लौटकर बताना कैसा रहा, कितना बन गया Ayodhya जी में मंदिर। ये यात्रा आपको पूरी जिंदगी याद रहेगी, भजन कीर्तन करते हुए जाना।

तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80% माताएं हैं। एक महिला पूरा जीवन परिवार का ध्यान रखने में लगा देती है। पुरुषों को तो फिर छुट्टी मिल जाती है, लेकिन महिलाएं 24 घंटे काम करती हैं। जब वो महिला 60 साल की हो जाती है तो उनका भी मन होता है कि उनकी इच्छाएं पूरी हो महिलाओं को काफ़ी संख्या में तीर्थ यात्रा पर जाते देख बहुत ख़ुशी होती है। जय श्री राम, आप श्री राम जन्मभूमि जा रहे हैं, देश और दिल्लीवालों के लिए भी मनोकामना मांगना कि भगवान श्री राम सभी देशवासियों को सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com