CM ममता ने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ PM से मुलाकात की
CM ममता ने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ PM से मुलाकात कीRaj Express

CM ममता ने सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ PM मोदी से मुलाकात की, जानें क्‍या हुई बातचीत...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा, मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

  • हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की: CM ममता

  • CM ममता बनर्जी ने बताया, मैने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया

दिल्ली, भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ 10 सदस्यीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा है। तो वहीं, PM मोदी से मुलाकात के बाद उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ''हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की... मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया। पीएम ने कहा कि, इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी।"

INDIA गठबंधन की बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम PM उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है।" इसके अलावा TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा, "अगर राहुल जी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता।"

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के लिए धन जारी करने का आग्रह किया। पत्र में लिखा, "विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं और पिछले वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं के लंबित दावों के कारण भारत सरकार पर लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये का बकाया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com