ED के समन पर पेश न होने पर CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज

Complaint Filed Against CM Arvind Kejriwal : ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सीएम केजरीवाल को समन जारी किये थे।
Complaint Filed Against CM Arvind Kejriwal
Complaint Filed Against CM Arvind KejriwalRaj Express

हाइलाइट्स :

  • अरविन्द केजरीवाल को ईडी से मिले हैं कुल 6 समन।

  • IPC की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

  • सीएम केजरीवाल ने कहा, कानून के मुताबिक देंगे जवाब।

Complaint Filed Against CM Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर पेश न होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। ईडी ने अरविन्द केजरीवाल को कुल 6 समन भेजे थे लेकिन वे एक भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए अब ईडी ने सनम पर पेश न होने पर अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की है। इसके पहले ईडी ने दिल्ली कोर्ट में भी यह मामला उठाया था।

बता दें कि, यह शिकायत मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा पहले तीन समन की अवज्ञा करने पर हुई हैं। ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सीएम केजरीवाल को समन जारी किये थे। अरविन्द केजरीवाल ने इन सभी समन को अवैध बताया था। सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

ईडी के समन पर पेश न होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि, "हम उन्हें कानून के मुताबिक जवाब दे रहे हैं। अब, उन्होंने मामला दर्ज किया है। ईडी को कोई भी नया समन जारी करने से पहले अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।"

अदालत ने प्रथम दृष्टया माना है कि, केजरीवाल ने अपराध किया है जिसके लिए उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है। अदालत के सामने सवाल समन की वैधता के बारे में नहीं है, बल्कि केजरीवाल की ओर से जानबूझकर तीन समन की अवज्ञा करने के कथित गैरकानूनी कृत्य के बारे में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com