हाइलाइट्स :
प्रधानमंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई का किया गया अनुरोध।
PM मोदी के चुनावी रैलियों में किया था कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र।
Complaint Against PM Modi In ECI : दिल्ली। कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का मेनिफेस्टो (Congress Manifesto) सामने आने के बाद पिछली कुछ चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा था कि, "इस (कांग्रेस) मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप है।" उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग का रुख किया है। सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक दल सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में ECI कार्यालय पहुंचा। यहां कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ECI कार्यालय से बाहर आते हुए बताया कि, ''प्रधानमंत्री अपने भाषणों में जो कहते हैं उससे हमें बहुत दुख होता है। उन्होंने हमारे घोषणापत्र के बारे में जो कहा है वह झूठ का पुलिंदा है, हम इससे बहुत दुखी हैं। आप किसी पार्टी से असहमत हो सकते हैं और आप इस पर बहस कर सकते हैं लेकिन यह कहना कि, एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी जो राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल रही है, वह अपने घोषणापत्र में झूठ का पुलिंदा लिखेगी, यह कहना गलत बात है।"
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, " पीएम ने कहा कि, कांग्रेस का घोषणा पत्र उन पार्टियों का घोषणापत्र लगता है जो हमारे धर्मनिरपेक्ष समाज की आजादी का विरोध कर रहे थे...हम इस बात से बेहद दुखी हैं और हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है। यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष है और मैंने उनसे इसे गंभीरता से लेने और इस पर कार्रवाई करने का विशेष अनुरोध किया है।"
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, "हमने ECI के समक्ष कई मुद्दे उठाए। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने हमारे घोषणापत्र में मुस्लिम लीग को दर्जा दिया, उस पर हमने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। हमने विश्वविद्यालयों में प्रधानमंत्री के होर्डिंग्स पर भी अपने विचार व्यक्त किए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।