ED की छापेमारी पर सांसद प्रमोद तिवारी और सांसद संजय राउत
ED की छापेमारी पर सांसद प्रमोद तिवारी और सांसद संजय राउतRaj Express

दिल्ली में ED की छापेमारी पर कांग्रेस और शिवसेना नेताओं ने कहा - RSS के बाद BJP को ईडी पर भरोसा

ED Raid in Delhi : ED ने CM केजरीवाल के PS बिभव कुमार, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार समेत आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास पर छापेमारी की है।
Published on

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में ईडी की छापेमारी पर विपक्ष की सामने आई प्रतिक्रिया।

  • शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने कहा - बीजेपी का प्रायोजित कार्यक्रम।

  • कांग्रेस के नेताओं ने कहा - बीजेपी पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है।

Opposition on ED Raid in Delhi : दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पीएस (Personal Secretary) बिभव कुमार, दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार समेत आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास पर छापेमारी की है। विपक्ष के नेताओं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी समेत शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। सांसद प्रमोद तिवारी ने ED, CBI और IT बीजेपी के फ्रंटल संगठन बताया तो वहीं सांसद संजय राउत ने कहा, आरएसएस के बाद, बीजेपी को ईडी पर भरोसा है।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, चुनाव नजदीक हैं और पीएम मोदी की पार्टी हार रही है। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग उनके (बीजेपी के) फ्रंटल संगठन के रूप में काम कर रहे हैं, कांग्रेस डरेगी नहीं, हम लड़ेंगे।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, ईडी बीजेपी की एक विस्तारित शाखा है। आरएसएस के बाद, बीजेपी को ईडी पर भरोसा है। महाराष्ट्र, झारखंड में किसने खेल खेला, यह ईडी ने किया है..। जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा, ईडी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, जिस तरह से छापेमारी की जा रही है और समन भेजा जा रहा है...इरादा उन्हें (विपक्षी नेताओं को) चुप कराने का है। ये राजनीति से प्रेरित कार्रवाईऔर भाजपा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम है।

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, सभी विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी हर दिन हो रही है, इसलिए इसमें कुछ खास नहीं है... चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com