Corona Cases in India: 24 घंटों में COVID-19 के 602 नए मामले, 5 की मौत
हाइलाइट्स-
देश में फिर बढ़े कोरोना वायरस के मामले।
24 घंटों में COVID-19 के 602 नए मामले।
दिल्ली, भारत। देश में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। नए साल के साथ देशभर में कोरोना (COVID-19 Update) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 602 कोरोना की चपेट में आए हैं। मृतकों की संख्या 5 मौतें है। जबकि 4,565 सक्रिय मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 602 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,440 हो गई है।
बता दें कि, भारत में कोविड मामले पर लगातार अपडेट आ रहे हैं। बीते दिन मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला कि, भारत में कोविड-19 (COVID-19 Update) के 573 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,565 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में दो नई मौतें-कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक दर्ज की गईं। इसके अलावा गोवा से 51, गुजरात से 34, महाराष्ट्र से 26, तमिलनाडु से 22, दिल्ली से 16, कर्नाटक से 8, राजस्थान से 5, तेलंगाना से 2 और ओडिशा से एक मामले सामने आए हैं।
वहीं, मंगलवार को पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 573 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले बीते दिन सोमवार को 636 मामले आए थे। बता दें, 21 से 27 दिसंबर के दौरान देश में कोरोना के 4452 केस आए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।