जेल से CM केजीरवाल का पत्र आने पर दिल्ली BJP अध्यक्ष सचदेवा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Complaint Filed after CM Kejriwal's Letter arrives from Jail : BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ED हिरासत के दौरान CM अरविंद केजरीवाल की ओर से पत्र नहीं आ सकते। यह फर्जी हैं।
जेल से CM केजीरवाल का पत्र आने पर BJP अध्यक्ष सचदेवा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
जेल से CM केजीरवाल का पत्र आने पर BJP अध्यक्ष सचदेवा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायतRaj Express

हाइलाइट्स

  • जेल से मुख्यमंत्री केजरीवाल का पत्र भेजने पर बीजेपी ने जताई आपत्ति।

  • कहा - फर्जी पत्र है, पढ़ने वालों की भूमिका की जांच हो।

Complaint Filed after CM Kejriwal's Letter arrives from Jail : दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जेल से पत्र आने पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ है। यह शिकायत दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के पास दर्ज कराइ है। इस दौरान अधिवक्ताओं और पार्टी नेता मौजूद रहे। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, ईडी की हिरासत के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से आए कथित पत्र नहीं आ सकते, यह फर्जी हैं।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिकायत दर्ज करवाने के बाद मीडिया में बयान देते हुए कहा, शराब घोटाले के आरोपियों की पार्टी के लोग उनकी चिट्ठियां जोर-जोर से पढ़ रहे हैं। हमने इसके खिलाफ जांच की मांग की है...कानून के मुताबिक इस तरह के पत्र जेल से जारी नहीं हो सकते। जांच की मांग करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, हमने यह भी मांग की है कि पत्र पढ़ने वालों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए। जब कोई आरोपी हिरासत में होता है, तो वह हिरासत में रखने वाले के सत्यापन के बिना कोई पत्र जारी नहीं कर सकता है। ये पत्र फर्जी हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की हिरासत में है। सीएम केजरीवाल ने जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाने का ऐलान किया है। इसके लिए सीएम केजरीवाल ने जल विभाग को लेकर पहला आदेश 24 मार्च 2024 को जारी किया था जिसे पत्रकार वार्ता में मंत्री आतिशी ने पढ़कर सुनाया था। वहीं दूसरा आदेश 26 मार्च 2024 को मुफ्त दवाओं को लेकर जारी किया था। इसके अलावा सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी सीएम केजरीवाल का पत्र पढ़कर एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया था। हालांकि उसमें यह नहीं बताया गया था कि, यह पत्र सीएम केजीरवाल ने गिरफ्तारी के बाद भेजा या पहले लिखा था। इन्ही चिठियों को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर इन पत्रों को फर्जी बताया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com