स्कूल को धमकी भरे ई - मेल मिलने के बाद Delhi में सुरक्षा बल के जवानों ने की मॉक ड्रिल

Security Forces Mock Drill In Delhi : धमकी भरे ये ई - मेल फर्जी थे लेकिन सुरक्षा बल ने राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए मॉक ड्रिल की।
Delhi में सुरक्षा बल के जवानों ने की मॉक ड्रिल
Delhi में सुरक्षा बल के जवानों ने की मॉक ड्रिलRaj Express

हाइलाइट्स :

  • 250 से अधिक स्कूल को आए थे धमकी भरे ई-मेल।

  • पुलिस के साथ NSG कमांडर्स भी ड्रिल में शामिल।

Security Forces Mock Drill In Delhi : दिल्ली। सुरक्षा बल के जवान और पुलिस कर्मियों ने शनिवार को दिल्ली में कई स्कूल में मॉक ड्रिल की। इन मॉक ड्रिल का उद्देश्य भविष्य में आने वाले किसी भी तरह के खतरे के लिए खुद को तैयार करना था। दरअसल दिल्ली में 200 से अधिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरे ये ई - मेल फर्जी थे लेकिन सुरक्षा बल ने राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए मॉक ड्रिल की।

शनिवार को कई हाई प्रोफ़ाइल स्कूल में मॉक ड्रिल करके आपातकाल के लिए सुरक्षा बल के जवानों ने खुद को तैयार किया। इसी तरह की ड्रिल शुक्रवार को भी दिल्ली के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर की गई थी। दिल्ली के आरके पुरम इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा बलों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

बता दें कि, 1 मई को दिल्ली के 250 से अधिक स्कूल को धमकी भरे मेल आए थे। इनमें कहा गया था कि, स्कूल में विस्फोटक सामग्री रखी गई है। पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियों के साथ सभी स्कूल की तलाशी ली थी। तलाशी में पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। द्वारका और वसंत कुंज दिल्ली पब्लिक स्कूल, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल जैसे है प्रोफ़ाइल स्कूल को ये मेल मिले थे।

यह भी पढ़ें।

Delhi में सुरक्षा बल के जवानों ने की मॉक ड्रिल
Delhi School Bomb Threat Case : स्कूल को मिले धमकी भरे ई मेल का सोर्स रूस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com