उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मृतक के परिजनों से की मुलाकातSocial Media

कंझावला केस: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात और हरसंभव मदद का दिया भरोसा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज मृतका के घर पहुंचकर स्वजन से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया और पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

दिल्ली, भारत। दिल्‍ली में कंझावला केस को लेकर लोगों में जारी आक्रोश के बीच यह मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है। हादसे का शिकार हुई मृतका अंजली के परिवार वालों से मिलने के लिए आज बुधवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनके घर पहुंचे।

पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा :

इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मृतका के घर पहुंचकर स्वजन से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। तो वहीं, परिजनों से मिलने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- दरिंदगी की भयावह घटना है अंदर से व्यक्ति हिल जाता है। युवती 12 किलोमीटर तक घसीटती रही लेकिन कुछ पता नहीं। ये घटना बहुत दु:खद है। आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जा सकती है इसकी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।

परिवार की मांग थी कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए। हम जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे। मैंने अपने विधायक और पार्षदों को सामाजिक रूप से भी तुरंत मदद करने को कहा है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

तो वहीं, इसी के 1 दिन पहले यानी मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात कर 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था और मुकदमा लड़ने के लिए सबसे अच्छा वकील नियुक्त किए जाने की भी बात कही थी। इसके अलावा कंझावला मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने आम आदमी पार्टी पर राजनीति से प्रेरित बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "आम आदमी पार्टी को पुलिस को उसका काम करने देना चाहिए।" जबकि, आप नेताओं ने घटना को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'वे भाजपा से संबंधित एक आरोपित को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com