अटलजी शासनकाल में देश को पहला अल्पसंख्यक राष्ट्रपति मिला- PM Modi

एक इंटरव्यू में PM Modi ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत को पहला अल्पसंख्यक राष्ट्रपति (एपीजे अब्दुल कलाम) भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में मिला था।
PM Modi
PM Modi RE

हाइलाइट्स :

  • PM Modi ने इंटरव्यू में किया बड़ा दावा

  • कहा- भारत को पहला अल्पसंख्यक राष्ट्रपति भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में मिला था

दिल्ली। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत को पहला अल्पसंख्यक राष्ट्रपति (एपीजे अब्दुल कलाम) भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में मिला था। पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी दावा किया कि भाजपा बंगाल में क्लीन स्वीप करने वाली है और बिहार की सभी 40 सीटों को एनडीए गठबंधन जीतेगा।

अटलजी शासनकाल में देश को पहला अल्पसंख्यक राष्ट्रपति मिला : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए और बड़ा दावा करते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम के रूप में देश को पहला अल्पसंख्यक राष्ट्रपति पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्ना अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में मिला था। उन्होंने कहा कि "हमारे देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति कैसे मिला? हमारी विचार प्रक्रिया के माध्यम से। हमें (भाजपा) भारत का राष्ट्रपति चुनने के तीन मौके मिले। एक बार अटल जी के समय में, दो बार मेरे कार्यकाल में। हमने पहली बार किसे चुना? सबसे पहले, हमने अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य अब्दुल कलाम को बनाया। फिर मैंने एक दलित (रामनाथ कोविन्द) को, फिर एक आदिवासी महिला (द्रौपदी मुर्मू) को बनाया। हमारे कार्य हमारी विचार प्रक्रिया को दर्शाते हैं।"

बिहार और बंगाल में एनडीए करेगा सूपड़ा साफ़ : पीएम मोदी का दावा

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार और बंगाल में लोकसभा चुनाव पूछे गए सवाल को लेकर पीएम मोदी ने दावा किया कि भाजपा बंगाल में क्लीन स्वीप करने वाली है और बिहार की सभी 40 सीटों को एनडीए गठबंधन जीतेगा। उन्होंने कहा कि “मैं हाल ही में मालदा में था। लोगों का मानना है कि केंद्र में मजबूत और स्थिर सरकार है और इसका फायदा बंगाल को भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि "टीएमसी राज में महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है। संदेशखाली की घटनाओं ने देश को झकझोर कर रख दिया है. लोगों को वोट देने का अधिकार है और वे इस प्रक्रिया में अपना गुस्सा जाहिर करेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com