EC on Dilip Ghosh & Supriya Shrinate : चुनाव आयोग की दोनों नेताओं को चेतावनी, प्रचार के दौरान रखी जाएगी नज़र

EC on Dilip Ghosh & Supriya Shrinate : चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता पर अभद्र टिपण्णी करने वाले दिलीप घोष और अभिनेत्री कंगना रनौत पर अभद्र पोस्ट करने वाली सुप्रिया श्रीनेत को चेतवानी दी है।
EC on Dilip Ghosh & Supriya Shrinate
EC on Dilip Ghosh & Supriya Shrinate RE

हाइलाइट्स :

  • भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव की फटकार

  • आयोग ने अपने आदेश में कहा - दोनों नेताओं ने किया एमसीसी के प्रावधानों का उल्लंघन

  • दोनों नेताओं की पार्टी के अध्यक्षों को भी भेजा नोटिस

दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की निंदा की है। आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के कथित उल्लंघन के संबंध में नोटिस पर उनकी प्रतिक्रिया के बाद घोष और श्रीनेत को उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कड़ी फटकार लगाई गई।

चुनाव आयोग ने क्या कहा ?

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत दोनों ने व्यक्तिगत हमले किये जिसे आदर्श आचार संहिता में उल्लिखित प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। आदर्श आचार संहिता, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिशानिर्देशों का एक सेट है, जो किसी भी भाषण या कार्रवाई पर प्रतिबंध लगाता है जो नफरत भड़का सकता है या विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दे सकता है, या जो महिलाओं के लिए अपमानजनक है।

दोनों नेताओं को चुनाव के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। चुनाव निकाय अब से उनके चुनाव संबंधी संचार की निगरानी भी करेगा। आयोग ने दोनों नेताओं की पार्टी के अध्यक्षों (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे) को चेतवानी नोटिस भेजा ताकि वे सार्वजनिक संचार के दौरान अपने पदाधिकारियों को जागरूक करें और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करें।

क्या है पूरा मामला ?

भाजपा सांसद दिलीप घोष को नोटिस तब आया जब उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि "ममता जहा भी जाती है खुद को वहां की बेटी बताती, उन्हें अपने पिता को ढूँढना चाहिए।"घोष ने बनर्जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया। इस मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीँ, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस बीजेपी की शिकायत के बाद जारी किया गया था। उन्होंने अभिनेत्री और भाजपा की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अभद्र पोस्ट किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com