ED Summon Arvind Kejriwal : ED ने फिर भेजा दिल्ली CM केजरीवाल को समन, क्या इस बार ईडी के सामने पेश होंगे सीएम
हाइलाइट्स :
18 जनवरी को ईडी के सामने केजरीवाल को होना होगा पेश।
पिछले समन को अरविन्द केजरीवाल ने बताया था अवैध।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी किया है ED ने CM केजरीवाल को समन।
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की और से चौथा समन जारी हो गया है। ईडी द्वारा यह समन दिल्ली एक्ससाइज पालिसी स्कैम से जुड़ा है। जांच ऐजेंसी द्वारा अरविन्द केजरीवाल को 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है।
इसके पहले अरविन्द केजरीवाल को तीन बार (2, नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी) समन जारी किया जा चुका है। केजरीवाल को 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन को अवैध बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया था। अब इस मामले में ईडी ने चौथा समन जारी किया है। इस बार ईडी के सामने केजरीवाल पेश होंगे या नहीं इसे लेकर अब तक उनकी पार्टी की और से कोई बयान सामने नहीं आया है।
पिछली बार ईडी के समन पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, दो साल से बीजेपी की एजेंसियां खोज बीन कर रहीं है लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला। अगर भ्रष्टाचार होता तो पैसा मिलता। खुले आम गुंडागर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल रहे हैं। आप (पार्टी) के कई नेता जेल में हैं। क्या मुझे गैर कानूनी समन का सामना करना चाहिए। सीबीआई ने मुझे बुलाया था मैं गया था। ये पूछताछ के बहाने मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं। जो भाजपा में शामिल हो जाता है उसके खिलाफ मुक़दमे बंद हो जाते हैं। देश के ईमानदार नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। मैं देश के लिए लड़ा हूँ। हमें= मिलकर देश को बचाना है। इसके लिए आपका (जनता) साथ चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।