दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत को ED का समन, शराब नीति मामले में आज होगी पूछताछ

ED Summons Delhi Government Minister Kailash Gehlot : ईडी शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।
ED Summon Delhi Government Minister Kailash Gehlot
ED Summon Delhi Government Minister Kailash GehlotRaj Express

हाइलाइट्स :

  • उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी की पूछताछ जारी।

  • एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में कैलाश गहलोत भी थे शामिल।

ED Summons Delhi Government Minister Kailash Gehlot : दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता और मंत्री कैलाश गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। शनिवार को ही उन्हें ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेंगे। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति तैयार करते समय बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर में कैलाश गहलोत भी शामिल थे। उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े घोटाले की जाँच सीबीआई कर रही है। ईडी शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कैलाश गहलोत, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं। गहलोत को मामले में पूछताछ के लिए उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

बता दें कि, उत्पाद शुल्क नीति मामले में सीएम केजरीवाल को 10 समन जारी करने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। राऊज एवेन्यू कोर्ट में 28 मार्च को सीएम को पेश किया गया था। ईडी ने सीएम केजरीवाल की रिमांड को 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी।कोर्ट ने आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com