दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ईडी का छठा समन
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ईडी का छठा समनRaj Express

शराब घोटाले मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ईडी का छठा समन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से छठवां समन जारी किया गया है।

हाइलाइट्स-

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का छठा समन।

  • ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया है।

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें, शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से छठवां समन जारी किया गया है। ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट समन करके 17 फरवरी को बुला चुका है।

बता दें कि, अभी तक भेजे गए समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने ईडी के समन को बदले की कार्रवाई बताया था। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है और जांच एजेंसियां जितनी संख्या में उन्हें समन भेजेंगी, वह उतनी ही संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खोलेंगे। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी 2024 के लिए समन जारी किया। 17 फरवरी को सीएम केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया था।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज 14 फरवरी 2024, 31 जनवरी 2024, 17 जनवरी 2024, 3 जनवरी 2024, 21 दिंसबर 2023 और 2 नवंबर 2023 जांच एजेंसी ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन जारी किया था, लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसके साथ ही बता दें, इसी शराब घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com