भारत और EU के चार देशों के बीच EFTA एग्रीमेंट, PM मोदी ने कहा - समझौता समृद्ध भविष्य के नए अध्याय की शुरुआत

EFTA Agreement Between India And Four EU Countries : इन देशों में स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन (Liechtenstein) शामिल हैं।
EFTA Agreement Between India And Four EU Countries
EFTA Agreement Between India And Four EU CountriesRaj Express

हाइलाइट्स :

  • भारत में अगले 10 वर्षों में आएगा 50 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट।

  • कई वर्षों से जारी थी भारत और EU सदस्यों के बीच EFTA पर चर्चा।

EFTA Agreement Between India And Four EU Countries : नई दिल्ली। भारत और यूरोपियन यूनियन (European Union) के चार देशों के बीच इकोनॉमिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो गए हैं। इन देशों में स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन (Liechtenstein) शामिल हैं। यह ट्रेड एग्रीमेंट नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान साइन किया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि, यह समझौता समृद्ध भविष्य के नए अध्याय की शुरुआत है। इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को कैबिनेट ने 7 मार्च को मंजूरी दी थी। इसके फलस्वरूप भारत में अगले 10 वर्षों में 50 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट आएगा।

भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के साथ व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करना लगभग 15 वर्षों की कड़ी मेहनत की परिणति का प्रतीक है। जबकि हम स्विट्जरलैंड के साथ अपनी साझेदारी, दोस्ती और राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, ऐसे महत्वपूर्ण वर्ष को एक महत्वपूर्ण TEPA के साथ मनाना हम सभी के लिए इसे दोगुना आनंददायक बनाता है। संयोग से, आज का दिन भी है अंतर्राष्ट्रीय अद्भुतता दिवस। इससे अधिक अद्भुत क्या हो सकता है?"

पीएम मोदी ने इस अवसर पर सन्देश जारी कर कहा, 'मार्च 2024 की दसवीं तारीख भारत और स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन के ईएफटीए देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक नया मोड़ और महत्वपूर्ण क्षण है। भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर करने में शामिल वार्ताकारों और हस्ताक्षरकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।'

एक अभिनव, अच्छी तरह से संतुलित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के प्रयासों की परिणति जो हमारी संबंधित विकास संबंधी आकांक्षाओं को दर्शाती है, सराहनीय है। हमारे देशों के बीच अब तक संपन्न सबसे अग्रणी मुक्त व्यापार समझौतों में से एक, टीईपीए साझा समृद्धि के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता और हमारे लोगों की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए भारत और ईएफटीए के बीच एक मजबूत, अधिक समावेशी साझेदारी विकसित करने के हमारे अभियान पर जोर देता है।

कई पहलुओं में संरचनात्मक विविधताओं के बावजूद, हमारी अर्थव्यवस्थाओं में संपूरकताएँ हैं जो सभी देशों के लिए लाभकारी स्थिति होने का वादा करती हैं। विशाल व्यापार और निवेश के अवसरों के खुलने के साथ, हम विश्वास और महत्वाकांक्षा के एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं। व्यापार समझौता खुले, निष्पक्ष, न्यायसंगत व्यापार के साथ-साथ युवाओं के लिए विकास और रोजगार पैदा करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

पिछले 10 वर्षों में, भारत की अर्थव्यवस्था ने लंबी छलांग लगाई है और यह दुनिया की ग्यारहवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। हमारा अगला लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।

व्यापक सुधारों के माध्यम से, हमने व्यापार करने में आसानी को बढ़ाया है जिससे हमारे देश को व्यापार, विनिर्माण और निर्यात में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद मिली है। डिजिटल व्यापार, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, परिवहन और रसद, औद्योगिक मशीनरी, जैव प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, रसायन, खाद्य प्रसंस्करण और स्वच्छ ऊर्जा जैसे विविध क्षेत्रों में नवाचार और अनुसंधान एवं विकास में ईएफटीए देशों का वैश्विक नेतृत्व सहयोग के नए दरवाजे खोलेगा।

भारत ईएफटीए देशों को हर संभव सहायता देगा और उद्योग और व्यवसायों को न केवल प्रतिबद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि उनसे आगे बढ़ने में भी मदद करेगा। यह समझौता हम सभी के लिए अधिक समृद्ध भविष्य की दिशा में हमारे राष्ट्रों की यात्रा में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक हो।

2008 से जारी थी मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत :

इस समझौते में 14 अध्याय हैं, जिनमें माल में व्यापार, उत्पत्ति के नियम, सेवाओं में व्यापार, निवेश प्रोत्साहन और सहयोग, सरकारी खरीद, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर), व्यापार में तकनीकी बाधाएं और व्यापार सुविधा शामिल हैं। भारत और ईएफटीए आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनवरी 2008 से मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जारी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com