Election Commission ने X से हटाई 4 चुनावी पोस्ट, AAP की पोस्ट शामिल, X का विरोध

आम आदमी पार्टी (AAP), YSR कांग्रेस, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के X अकाउंट्स से Election Commission ने हटाई पोस्ट।
Election Commission ने X से हटाई AAP  सहित 4 चुनावी पोस्ट
Election Commission ने X से हटाई AAP सहित 4 चुनावी पोस्टRaj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • X ने चुनाव आयोग के एक्शन की निंदा की।

  • आचार संहिता उल्लंघन के कारण हटाई गई पोस्ट।

दिल्ली। Election Commission of India, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले 4 X पोस्ट हटा दिये हैं। पोस्ट हटाने की वजह आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया। हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने इसका विरोध किया है। X के मुताबिक इस तरह से राजनीतिक दलों या नेताओं के अकाउंट्स से पोस्ट डिलीट करना अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन है। Election Commission के इस एक्शन की जानकारी X ने साझा की है।

Election Commission द्वारा जो पोस्ट हटाए गए, उसमें आम आदमी पार्टी (AAP), YSR कांग्रेस, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अकाउंट्स से किए गए पोस्ट शामिल है। 

X ने की एक्शन की निंदा

X ने एक पोस्ट के जरिये बताया कि- भारत के चुनाव आयोग ने एक्स को निर्वाचित राजनेताओं, राजनीतिक दलों और कार्यालय के उम्मीदवारों द्वारा साझा किए गए राजनीतिक भाषण वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुपालन में, हमने शेष चुनाव अवधि के लिए इन पोस्ट्स को रोक दिया है।

पोस्ट हटाने के बाद, X ने भारत के चुनाव आयोग के इस एक्शन की निंदा की है। X ने आगे लिखा- हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इन पदों और सामान्य रूप से राजनीतिक भाषण तक विस्तारित होनी चाहिए।

X ने पोस्ट डिलीट करने की जानकारी देते हुए अपने ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स अकाउंट से यह पोस्ट किया। इसके अलावा चुनाव आयोग से भी अपील करी कि इस तरह के किसी भी एक्शन की जानकारी साझा करने में चुनाव आयोग पारदर्शिता रखे।

चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन बताई वजह

चुनाव आयोग ने 4 पोस्ट हटाए जाने की वजह चुनावी आचार संहित का उल्लंघन बताया। आयोग का कहना था- दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के आधार पर राजनीतिक दलों की आलोचना करने की इजाजत नहीं देते हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com