चुनाव आयोग आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान
चुनाव आयोग आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलानRaj Express

चुनाव आयोग आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान करेगा।

हाइलाइट्स :

  • आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 5 राज्‍यों की चुनाव तारीख का आज होगा ऐलान

  • आकाशवाणी भवन में होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली, भारत। देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज फाइनली चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा। दरअसल, भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) आज सोमवार को दोपहर 12:00 बजे आकाशवाणी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इस मौके पर चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि, पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को 2023 आम चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। हालांकि,चुनाव आयोग द्वारा इन सभी राज्यों का दौरा कर तैयारी का जायजा लिए जाने के बाद अब चुनाव की फाइनल तारीख क्या होगी, किस दिन चुनाव कितने चरणों में कराएं जाएंगे, इस बारे में ऐलान आज हो जाएगा।

राज्यों में सीटों की संख्या की बात करें तो, मिजोरम विधानसभा में सीटों की संख्या 40 है, इस राज्य में विधानसभा कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो जाएगा, यहां यहां मिजो नैशनल फ्रंट सत्ता में है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं, मध्य प्रदेश विधानसभा 230 सीटों वाली है, जबकि तेलंगाना विधानसभा 119 सदस्यों वाली है। राजस्थान में विधानसभा सीटों की संख्या 200 है। इस दौरान इन चारों राज्‍यों में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है। यहां तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS), मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार एवं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सत्‍ता में काबिज है।

विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले नई दिल्‍ली में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होगी। जाति आधारित गणना और राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com