Electoral Bonds Case : SBI का दायर हलफनामा, कहा - Electoral Bonds की पूरी डिटेल्स ECI को सौंपी

Affidavit Filed by SBI : दायर किए गए हलफनामे में एसबीआई ने कहा कि सभी आवश्यक जानकारी चुनाव निकाय को प्रस्तुत कर दी गई है।
 SBI का दायर हलफनामा
SBI का दायर हलफनामाRaj Express

हाइलाइट्स

  • SBI मैनेजर ने सौंपी चुनावी बांड्स की डिटेल्स

  • हलफनामे में कहा - पुरानी और नई पूरी डिटेल्स ECI को सौंपी।

Affidavit Filed by SBI : दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने चुनावी बांड से जुड़े अल्फा-न्यूमेरिक पहचान विवरण सहित सभी चुनावी बांड डेटा भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) को सौंप दिया है। SC के 18 मार्च के आदेश के अनुपालन में दायर एक नए हलफनामे में, एसबीआई ने कहा कि सभी आवश्यक जानकारी चुनाव निकाय को प्रस्तुत कर दी गई है।

SBI द्वारा दायर किये गए हलफनामें में कहा गया है कि, यह दोहराने योग्य है कि एसबीआई अब जानकारी का खुलासा कर रहा है [पहले से ही खुलासा के साथ] जो दिखाएगा: -

  • बांड के क्रेता का नाम;

  • बांड का मूल्यवर्ग और विशिष्ट संख्या;

  • उस पार्टी का नाम जिसने बांड भुनाया है;

  • राजनीतिक दलों के बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक;

  • भुनाए गए बांड का मूल्यवर्ग और संख्या।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, ईसीआई को अब डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। चुनावी बांड योजना ने दानकर्ताओं को एसबीआई से बियरर बांड खरीदने के बाद किसी राजनीतिक दल को गुमनाम रूप से धन भेजने की अनुमति दी थी।

गौरतलब है कि, बीते दिन 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को आखिरी मोहलत देते हुए चुनावी बॉंडस से संबंधित सभी खुलासे करने को कहा था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई चेयरमैन से एक हलफनामा दायर करने को कहा गया था जिसमें बांड नंबर, पुरानी जानकारी समेत खरीददार की जानकारी देने गया था।

 SBI का दायर हलफनामा
Electoral Bonds : SBI को सुप्रीम कोर्ट से आखिरी मोहलत, चेयरमैन को 21 मार्च तक दाखिल करना होगा हलफनामा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com