Farmers Protest: किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के पुतले जला कर किया प्रदर्शन

किसानों का आंदोलन जारी है, इसी बीच किसान संगठनों ने जिले में दो स्थानों पर बैठकें कर प्रदर्शन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का पुतला जलाया।
Farmers Protest
Farmers ProtestRE

हाइलाइट्स-

  • MSP पर कानूनी गारंटी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है।

  • किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के पुतले जला कर किया प्रदर्शन।

  • कृषि संगठनों के बैनर तले शुक्रवार को हाशियारपुर जिले में कई स्थानों पर केंद्र सरकार के पुतले फूंके।

Farmers Protest: MSP पर कानूनी गारंटी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वहीं, हरियाणा-पंजाब सीमा के खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में एक किसान की हुई मौत को लेकर लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) हरियाणा सरकार से बेहद नाराज है। इसी बीच खबर आई है कि, किसान संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए, केंद्र सरकार के पुतले जला कर प्रदर्शन किया।

बता दें कि, किसान संगठनों ने जिले में दो स्थानों पर बैठकें कर प्रदर्शन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का पुतला जलाया। किसानों के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार के दमन के खिलाफ, सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी की गारंटी व किसान-मजदूर की संपूर्ण कर्जामुक्ति जैसी मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन किया।

किसानों ने अपनी मांगें मानने का दबाव बनाने के लिए विभिन्न कृषि संगठनों के बैनर तले शुक्रवार को हाशियारपुर जिले में कई स्थानों पर केंद्र सरकार के पुतले फूंके। किसानों की मांगों में उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, ऋण माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, किसानों और मजदूरों के लिए पेंशन और पुलिस मामलों को वापस लेना शामिल है।

किसान नेता और पूर्व माकपा के एमएलए राकेश सिंघा ने कहा कि, देश की सरकार ने किसानों के खिलाफ युद्ध घोषित किया है। सरकार के दमन से किसान घबराने वाले नहीं हैं। यह आंदोलन आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अमित शाह, खट्टर और अनिल विज के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करना होगा। उन्होंने कहा कि, किसानों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मजदूर किसान एक होकर लड़ाई लड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com