Farmers Protest: 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन के चलते किसान अमृतसर से रवाना, सुरक्षा व्‍यवस्‍था की कड़ी

किसानों द्वारा 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन में अपनी उपज के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग के लिए 13 फरवरी को मार्च का आह्वान किया। ऐसे में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है।
Farmers Protest: 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन के चलते किसान अमृतसर से रवाना, सुरक्षा व्‍यवस्‍था की कड़ी
Farmers Protest: 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन के चलते किसान अमृतसर से रवाना, सुरक्षा व्‍यवस्‍था की कड़ीRaj Express

हाइलाइट्स :

  • 13 फरवरी को किसानों का 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन

  • अमृतसर से किसान दिल्‍ली के लिए रवाना

  • हम शांति से आगे बढ़ेंगे और हमारा उद्देश्य है कि सरकार हमारी मांगों को सुने: सरवन सिंह पंधेर

Farmers Protest: केंद्र सरकार के खिलाफ फिर किसानों ने माेर्चा खाेला है। 13 फरवरी को किसानों के 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन से पहले अमृतसर से किसान दिल्‍ली के लिए रवाना हो रहे हैं, ऐसे में पुलिस की ओर से नोएडा-दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्‍यवास्‍था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान दिल्ली की सीमा में बैरियर एवं यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे बैरियर लगा दिए है।

दरअसल, किसानों द्वारा 'दिल्ली-चलो' विरोध प्रदर्शन में अपनी उपज के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग के लिए 13 फरवरी को मार्च का आह्वान किया है, यह उन शर्तों में से एक है जो उन्होंने 2021 में अपना आंदोलन वापस लेने पर सहमति व्यक्त करते समय तय की थी। इस बीच पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का बयान आया। उन्‍होंने कहा-

हम ब्यास से शुरू करेंगे और फतेहगढ़ साहिब में रुकेंगे, हमारी मांगें वही हैं- एमएसपी गारंटी कानून, गन्ने को C200 के साथ जोड़ा जाना चाहिए। जब किसान बदलेगा 60 साल के व्यक्ति को 10,000 रुपये प्रति माह दिए जाएं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के किसान को राष्ट्रविरोधी कहा जाता है। हम राष्ट्रविरोधी नहीं हैं, हम इस देश के नागरिक हैं। 75 वर्षों से हमारी मांगें थीं नहीं सुना गया... हम शांति से आगे बढ़ेंगे और हमारा उद्देश्य है कि सरकार हमारी मांगों को सुने।

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर

सोमवार सुबह एनएच नौ और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दबाव बढ़ने से वाहनों की रफ्तार धीमी देखी गई। यातायात पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com