दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग Raj Express

दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी। इस दौरान आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के बवाना इलाके में आग की घटना

  • एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • आग बुझाने मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से हाल ही में आग की एक घटना सामने आई है कि, यहां दिल्ली के बवाना इलाके में आग लग गई है। आग लगने की घटना एक फैक्‍ट्री में हुई हैै।

आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद :

बताया जा रहा है कि, दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री है, इसी में भीषण आग लगी। फैक्ट्री में अचानक आग लगने के बाद इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की घटना का पता लगते ही तत्काल दमकल विभाग की गाड़‍ियां रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़‍ियों ने आग बुझाने का अभियान शुरू किया। इस दौरान फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

हालांकि, आग की घटना में अभी तक किसी तरह की जानहानि की कोई सूचना नहीं है। आग इतनी भीषण है कि, दमकलकर्मियों के साथ आस-पास के लोग भी आग बुझाने में सहायता कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। क्‍योंकि जिस वक्‍त फैक्ट्री को आग ने निशाना बनाया उस वक्‍त कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी आग लगने के बाद काम करने वाले कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com