दिल्ली के मायापुरी इलाके में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में भभकी भयंकर आग

दिल्ली के मायापुरी इलाके में आज अहले सुबह मास्क बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग की घटना सामने आई है और इस हादसे में 1 की मौत और 2 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है...
दिल्ली के मायापुरी इलाके में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में भभकी भयंकर आग
दिल्ली के मायापुरी इलाके में मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में भभकी भयंकर आगSocial Media

दिल्ली, भारत। साल के अंत में भी देश में महामारी कोरोना का संकट बरकरार है, तो वहीं दूसरी ओर आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा होता जा रहा है, लगातार ही कई राज्‍‍‍‍‍‍यों में स्थित फैक्ट्रियों में आग भभकने की खबरें सामने आ रही हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में आज शनिवार अहले सुबह मास्क बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग की घटना सामने आई है।

हादसे में 1 की मौत और 2 घायल :

पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी फेज 1 स्थित मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग की अनहोनी आज तड़के 4 बजे के आस-पास हुई है और इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, तो वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां घटनास्‍थल रवाना हुई। जानकारी के अनुसार, आग मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में तीसरी मंजिल पर लगी है। इस हादसे में बचाव दल ने 3 लोगों को बचा लिया। तीनों को कैट्स एम्बुलेंस की मदद से दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।

DFS के अधिकारी ने बताया :

दिल्ली दमकल सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि, सुबह साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई। इसके अलावा हादसे में मारे गए व्‍यक्ति का नाम जुगल किशोर (45) था। तो वहीं, घायल अमन अंसारी (18) और फिरोज अंसारी (24) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि, मास्क बनाने वाली फैक्ट्री बिल्डिंग की तीसरी मंजिल का हिस्सा करीब 200 स्क्वॉयर यार्ड में फैला है और अचानक आज सुबह लगी भीषण आग ने वहां रखीं मशीनों और कच्चे माल को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप से फैलने लगी। आस-पास के लोगों ने बिल्डिंग से उठता धुआं देख फौरन फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी सूचना दी। हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com