विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बदलाव
विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बदलाव Raj Express

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बदलाव, जानें क्‍यों बढ़ी सिक्‍योरिटी...

गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए उनकी सुरक्षा में इजाफा कर उन्‍हें 'Z' श्रेणी में कर दिया गया है।

हाइलाइट्स :

  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की सुरक्षा को बढ़ाकर 'Z' श्रेणी किया

  • अब एस जयशंकर की सुरक्षा में 36 सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर की जान को खतरा बढ़ा है

दिल्‍ली, भारत। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मोदी कैबिनेट के सबसे मुखर मंत्रियों में शुमार विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अभी तक वे 'Y' श्रेणी की सुरक्षा में थे, लेकिन अब उनकी सुरक्षा में इजाफा कर उन्‍हें 'Z' श्रेणी में कर दिया गया है।

आखिर क्‍यों बढ़ाई गई है सुरक्षा :

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ने से अब उनकी सुरक्षा में 36 सीआरपीएफ कमांडो तैनात रहेंगे। ऐसे में अब सवाल यह आता है कि, आखिर विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बदलाव क्‍यों किया गया है, Y कैटेगरी से अब उन्‍हें Z कैटेगरी की सुरक्षा में क्‍याें रखा जा रहा है। तो इस बारे में गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आ रही है कि, विदेश मंत्री एस जयशंकर की जान को खतरा बढ़ा हुआ है। ऐसे में इंटेलिजेंस ब्‍यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए उनकी सिक्‍योरिटी बढ़ाई गई है, जिसके चलते अब विदेश मंत्री की सुरक्षा में अब पहले से कहीं ज्यादा जवानों की तैनाती होगी।

क्‍या है Z कैटेगरी की सुरक्षा में :

दरअसल, देश के सम्मानित लोगों और पॉलिटिशियंस को जान का खतरा हो तो ऐसे में उनको कोई एक सिक्युरिटी दी जाती है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए कुल 5 कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें X, Y, Y+, Z और Z+ कैटेगरी होती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के लिए SPG सुरक्षा की व्यवस्था है। तो वहीं, Z कैटगरी में करीब 22 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है। इनमें  4 से 6 एनएसजी के कमांडो, CRPF और दिल्ली पुलिस के जवान भी होते हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com