BSP के पूर्व नेता मलूक नागर RLD में शामिल, टिकट कटने से थे नाराज

Former BSP Leader Maluk Nagar Joins RLD : मलूक नागर ने RLD में शामिल होकर कहा, 'मैंने संसद में हमेशा पार्टी से ऊपर उठकर मुद्दे उठाए हैं।
BSP के पूर्व नेता मलूक नागर RLD में शामिल
BSP के पूर्व नेता मलूक नागर RLD में शामिलRaj Express

हाइलाइट्स :

  • मायावती के करीबी माने जाते थे मलूक नागर।

  • चुनाव से पहले BSP नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौर जारी।

Former BSP Leader Maluk Nagar Joins RLD : दिल्ली। टिकट कटने से नाराज BSP नेता मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। टिकट कटने के बाद से वे नाराज चल रहे थे। गुरुवार को उन्होंने जयंत चौधरी की उपस्थिति में आरएलडी ज्वाइन कर ली है। मलूक नागर बसपा प्रमुख मायावती के करीबी नेता माने जाते थे। उनकी जगह मायावती ने इस बार बिजनौर से चौधरी बिजेंद्र को टिकट दिया है। मलूक नागर ने RLD में शामिल होकर कहा, 'मैंने संसद में हमेशा पार्टी से ऊपर उठकर मुद्दे उठाए हैं।'

आरएलडी में शामिल होने के बाद सांसद मलूक नागर ने कहा, "जब मैं सांसद बना तो आरएलडी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई। जयंत जी ने भी अहम भूमिका निभाई...मैंने हमेशा पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर संसद में कई मुद्दे उठाए हैं।"

यूपी के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि, 'मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं घर पर नहीं बैठ सकता। मैं इस पार्टी में 18 साल से हूं। मैं जनता और देश के लिए काम करना चाहता हूं। बसपा का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा या जनता इसे छोड़ देगी।'

बता दें कि, मलूक नागर उत्तरप्रदेश के सबसे अमीर सांसदों में से एक हैं। उन्होंने 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव मेटरः और बिजनौस सीट से लड़ा था लेकिन उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में सपा और RLD के समर्थन से उन्होंने चुनाव जीता था।

बसपा नेताओं का पार्टी छोड़ने का दौर जारी :

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को एक के बाद एक कई झटके लगे हैं। मलूक नागर से पहले भी कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। इसके पहले अम्बेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय, लालगंज से सांसद संगीता आजाद ने बसपा से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। बसपा से सांसद रहे दानिश अली कुछ समय पहले कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com