राजघाट पर G20 राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
राजघाट पर G20 राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी Raj Express

राजघाट पर G20 राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी- PM मोदी ने शॉल पहनाकर किया स्वागत

दिल्ली के राजघाट पर PM मोदी एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की।

हाईलाइट्स :

  • आज दिल्‍ली के राजघाट पहुंचे विदेशी मेहमान

  • PM मोदी ने जी20 राष्ट्राध्यक्षों काे शॉल पहनाकर स्‍वागत किया

  • सभी विदेशी मेहमानों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

दिल्‍ली, भारत। भारत में G 20 शिखर सम्मेलन का आज रविवार को दूसरा दिन है। इस मौके पर विदेशी मेहमान भारत में है। ऐसे में आज सुबह-सुबह विदेशी मेहमान दिल्ली के राजघाट पर पहुंंचे, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 राष्ट्राध्यक्षों की अगवानी की और सभी का शॉल पहनाकर स्‍वागत किया गया।

अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि की अर्पित :

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर नमन किया।

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

  • एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा ने दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

  • मॉरीशस के PM प्रविंद कुमार जुगनॉथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे।

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की।

  • विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

  • कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस।

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com