हाइलाइट्स :
आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत की लिया गया फैसला।
57 सोशल मीडिया अकाउंट भी किये गए भारत में बैन।
OTT Platforms Showing Obscene Content Banned In India : नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को ब्लॉक कर दिया है।ओटीटी प्लेटफार्मों के अलावा 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स (Google Play Store पर 7, Apple App Store पर 3), और इन प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बार-बार 'रचनात्मक अभिव्यक्ति' की आड़ में अश्लीलता और दुर्व्यवहार का प्रचार न करने के लिए प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है। हालिया निर्णय भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों,विभागों और मीडिया और मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया।
ओटीटी प्लेटफार्मों की सूची जिन्हे बैन किया गया है :
ड्रीम्स फिल्म्स (Dreams Films)
वूवी (Woovi)
येस्मा (Yesma)
अनकट अड्डा (Uncut Adda)
ट्राई फ्लिक्स (Try Flicks)
एक्स प्राइम (X Prime)
नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X Vip)
बेशरम (Besharams)
हंटर (Hunters)
रेबिट (Rabbit)
एक्स्ट्रामूड (Xtramood)
न्यूफ़्लिक्स (Nuefliks)
मूडएक्स (Mood X)
मोजफ्लिक्स (Mojflix)
हॉट शॉट्स वीआईपी (Hot Shots VIP)
फुगी (Fugi)
चिकूफ़्लिक्स (Chikooflix)
प्राइम प्ले (Prime Play)
दरअसल, कई वीडियो में महिलाओं को अपमानजनक स्थिति में दिखाया गया था। केंद्र सरकार द्वारा बैन सोशल मीडिया अकाउंट में फेसबुक पर 12, इंस्टाग्राम पर 17 और एक्स पर 16 अकाउंट शामिल है इसके आलावा यूट्यूब पर 12 अकाउंट बैन किये गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।