हाइलाइट्स
ED की गिरफ्तारी के मामले में हेमत सोरे को शीर्ष अदालत ने राहत देने से किया इनकार।
जमीन घोटाला मामले में हेमा सोरेन को किया है ED ने गिरफ्तार।
सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट जाने को कहा।
Hearing on Hemant Soren's Challenge Petition : दिल्ली। हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन्हें ईडी की गिरफ्तारी के मामले में शीर्ष अदालत ने राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि पहले आप हाई कोर्ट जाइए। ऐसे में अब हेमंत सोरेन हाई कोर्ट का रुख करेंगे। दरअसल, शुक्रवार को जमीन घोटाला मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने चुनौती याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है।
दरअसल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोरेन से पूछा कि आप हाई कोर्ट क्यों नहीं जाते? सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि यह मामला एक मुख्यमंत्री से संबंधित है जिसे गिरफ्तार किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अदालतें सभी के लिए खुली हैं और उच्च न्यायालय संवैधानिक अदालतें हैं। हम याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं; उन्होंने हेमंत सोरेन से राहत के लिए संबंधित उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।