External Affairs Meenakshi Lekhi Press conference
External Affairs Meenakshi Lekhi Press conferenceRaj Express

अब तक जितने भी भ्रष्टों से नगदी बरामद हुई है उसमें सबसे ज्यादा धीरज साहू के यहाँ मिली : मंत्री मीनाक्षी लेखी

External Affairs Meenakshi Lekhi Press conference : विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को दिल्ली स्थित भाजपा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया है।

हाइलाइट्स

  • विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पत्रकार वार्ता को किया सम्बोधित।

  • कहा - कांग्रेस पीढ़ी-दर-पीढ़ी भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है।

  • कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहाँ से अबतक 300 करोड़ नगदी बरामद।

  • मीनाक्षी लेखी ने कहा, कांग्रेस के बड़े नेता सिखाते है, घर में सिर्फ बड़े नोट भरों।

External Affairs Meenakshi Lekhi Press conference : दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेता सिखाते है कि, घर में सिर्फ बड़े नोट भरों और वो काम भी उनके नेताओं द्वारा अभी जारी है। अब तक के जितने भी भ्रष्टाचारियों के यहाँ से नगदी बरामद किया गया है उसमें सबसे ज्यादा नगदी साहू जी के यहाँ से बरामद हुआ है और इसकी गिनती आज 300 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। यह बात शनिवार को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भाजपा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही है।

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इस पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद धीरज साहू समेत कांग्रेस के आला अधिकारीयों पर निशाना साधा है। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि, आपकी ईमानदारी की कमाई को कोंग्रेसियों ने अपनी काली कमाई बना लिया है। कांग्रेस पीढ़ी-दर-पीढ़ी भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है।

इसके अलावा उन्होंने धीरज साहू को राहुल गांधी का करीबी बताते हुए कहा कि, धीरज साहू ने अपनी साहूकारिता का परिचय देते हुए बताया कि, कांग्रेस के साहूकार कैसे होते है ? जब कांग्रेस के एक नेता ने 300 करोड़ का भ्रष्टाचार किया और अभी गिनती जारी है। तो बाकी के नेताओं ने कितना किया होगा। धीरज साहू राहुल गांधी के सबसे करीबी माने जाते है इसलिए कांग्रेस का आला नेतृत्व इस मामले में चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com