भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को किया तलब
भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को किया तलबRaj Express

India-Maldives Row: भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को किया तलब और PM मोदी पर अपमानजनक बयान पर जताई नाराजगी

भारत का मालदीव के उच्चायुक्त पर एक्‍शन, PM मोदी पर टिप्पणी को लेकर विदेश मंत्रालय ने मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहिम शाहीब को तलब कर दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक बयान को लेकर भारत का एक्‍शन

  • भारत ने मालदीव के राजदूत इब्राहिम शाहीब को तलब किया

India-Maldives Row: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक बयान को लेकर विवाद एवं सोशल मीडिया पर बायकॉट मालदीव ट्रेंड होने के बीच यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को लेकर एक्‍शन लेते हुए तलब कर दिया है। साथ ही PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानों पर मंत्रियों के बयान पर सख्त नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल, पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के सांसद की पोस्ट को लेकर विवाद हो रहा, इस बीच आज सुबह विदेश मंत्रालय ने मालदीव के राजदूत इब्राहिम शाहीब को तलब किया। वो दिल्ली के साउथ ब्लॉक में मौजूद विदेश मंत्रालय कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान हाई कमिश्नर दिल्ली के साउथ ब्लॉक में स्थित विदेश मंत्रालय (MEA) पहुंचे और अपनी सफाई पेश की। वे विदेश मंत्रालय में थोड़ी देर रुकने के बाद चले गए। केंद्र सरकार ने मालदीव के हाई कमिश्नर को PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुलाया था।

भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब किए जाने से पहले मालदीव की सरकार ने बीते दिन रविवार को तीन मंत्रियों को निलंबित किया था। दरअसल, रविवार को मालदीव सरकार के कुछ मंत्रियों द्वारा एक्स पर किये गए पोस्ट सामने आये थे, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की लक्ष्यद्वीप यात्रा पर घृणित टिप्पणी की थी। इन मंत्रियों में मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्लाह महजूम मजीद शामिल थे।

भारत ने मालदीव के उच्चायुक्त को किया तलब
EaseMyTrip ने सस्पेंड की मालदीव की फ्लाइट बुकिंग, #ChaloLakshadweep किया एक्स पर ट्रेंड

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com