Indigo की फ्लाइट लैंडिंग के बाद भटकी, रनवे रहा अवरुद्ध, प्रवक्ता ने कहा - ये कम दृश्यता के कारण हुआ

IndiGo Plane Misses Taxiway : इंडिगो प्रवक्ता ने बताया, विमान को रनवे पर रोक दिया गया और खींचकर पार्किंग वे तक ले जाया गया।
IndiGo Plane Misses Taxiway
IndiGo Plane Misses TaxiwayRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • इंडिगो की फ्लाइट सेफ लैंडिंग के बाद भटक गई।

  • कई फ्लाइट्स ने भरी देरी से उड़ान।

  • प्रवक्ता ने कहा - कम दृश्यता रही वजह।

IndiGo Plane Misses Taxiway : दिल्ली। अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट रविवार को सेफ लैंडिंग के बाद भटक गई। जिसके बाद रनवे पर बाकी फ्लाइट्स को रोक दिया गया। इस दौरान कई फ्लाइट्स के पैसेंजर्स को देरी का सामना करना पड़ा। इस सम्बन्ध में इंडिगो के प्रवक्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर कहा कि, दरअसल, दृश्यता काफी कम थी जिसकी वजह से पायलट को रनवे दिखाई नहीं दिया और यह अप्रिय घटना हुई।

हवाई अड्डे के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि, अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान (6ई-2221) लैंडिंग के बाद टैक्सीवे के रास्ते से चूक गई, जिससे दिल्ली हवाई अड्डे पर रनवे 28/10 से उड़ान प्रस्थान बाधित हो गया। इंडिगो द्वारा अपने विमान को रनवे से हटाने के बाद ही रनवे को साफ किया जा सका।

इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि, अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2221 कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद निकास टैक्सीवे से चूक गई। विमान को रनवे पर रोक दिया गया और खींचकर पार्किंग वे तक ले जाया गया।

इंडिगो में हुई ये घटनाएं

गौरतलब है कि, आईजीआईए, देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा और प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानें संचालित करता है, इसमें चार परिचालन रनवे हैं। इससे पहले 31 जनवरी को इंडिगो द्वारा झारखंड के देवघर के लिए उड़ान रद्द करने के बाद यात्रियों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर अराजकता फैल गई। इसके अलावा पिछले महीने, क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में 'जहरीला तरल' पीने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बाद उन्हें अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

जनवरी में एक और घटना हुई थी जिसमें दिल्ली से बाकू जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान के पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया था क्योंकि उन्होंने (इंडिगो उड़ान ने) आवश्यक हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) की अनुमति के बिना उड़ान भरी थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की थी। इसी महीने में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इंडिगो पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, क्योंकि यात्रियों को अपनी विलंबित उड़ान के इंतजार में टरमैक पर बैठकर खाना खाते हुए देखा गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com