Jat Community Warned Against Mimicry VP Jagdeep Dhankhar
Jat Community Warned Against Mimicry VP Jagdeep DhankharRaj Express

जाट समुदाय ने VP जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर चेताया, कहा - किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

Jat Community Warned Against Mimicry VP Jagdeep Dhankhar : इस मामले पर पहले जाट ऐसोसिएशन ने कांग्रेस और टीएमसी को चेतावनी दी थी अब जाट समुदाय के लोग सामने आए हैं।

हाइलाइट्स :

  • जगदीप धनखड़ के समर्थन में आए जाट समाज के लोग।

  • मंगलवार को संसद में टीएमसी सांसद ने की थी मिमिक्री।

  • जाट समुदाय कर रहा टीएमसी और राहुल गाँधी से माफ़ी की मांग।

दिल्ली। संसद परिसर के मकर द्वार से शुरू हुआ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद को जाट समुदाय ने आड़े हाथ लिया है। इस मामले पर पहले जाट ऐसोसिएशन ने कांग्रेस और टीएमसी को चेतावनी दी थी अब जाट समुदाय के लोग सामने आए हैं। समुदाय के लोगों द्वारा इस मामले में राहुल गाँधी और टीएमसी सांसद से माफ़ी की मांग की जा रही है। जाट समुदाय का कहना है कि, वो किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मुद्दे पर जाट समुदाय ने बुधवार को बैठक भी बुलाई है।

इस मामले पर पालम 360 खाप प्रधान, चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा, यह बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि या तो टीएमसी सांसद (कल्याण बनर्जी) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भारत भर के लाखों किसानों से माफी मांगें, नहीं तो हम टीएमसी के खिलाफ विरोध करेंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, हम कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी के बारे में कहना चाहेंगे, क्योंकि पूरी स्थिति के प्रति उनका दृष्टिकोण बहुत ही गैर-पेशेवर और हास्यास्पद था...हमारी एकमात्र मांग यह है कि हम एक किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जाट समुदाय के एक अन्य सदस्य सुखचैन सिंह ने कहा, जब से वीडियो वायरल हुआ (टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल करने का) हमने देखा कि, कैसे एक किसान परिवार में पैदा होने के कारण, हमारे उपराष्ट्रपति का टीएमसी सांसद द्वारा मजाक उड़ाया गया था और उनके आसपास के सांसद शो का आनंद ले रहे थे... यह हमारे देश के किसानों का अपमान है... हम उस वंश से हैं जो सात पीढ़ियों तक अपने दुश्मनों को नहीं भूलता और अगर उन सभी ने उपराष्ट्रपति से माफी नहीं मांगी तो हम बदला जरूर लेंगे।

यह भी पढ़ें।

Jat Community Warned Against Mimicry VP Jagdeep Dhankhar
संसद की राजनीति अब जाति तक पहुंची, जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले में जाट एसोसिएशन ने कांग्रेस को चेताया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com