भाजपा पर भड़के कपिल सिब्बल- रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता है
भाजपा पर भड़के कपिल सिब्बल- रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता हैRaj Express

भाजपा पर भड़के कपिल सिब्बल- रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता है, लोग इनके कारनामे समझ चुके हैं

राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और कहा, वे (बीजेपी) कहते हैं अगर हम जीत गए तो मुफ्त में राम लला के दर्शन करवाएंगे। ये कैसी राजनीति है और इसका मकसद क्या है...

हाइलाइट्स :

  • राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने भाजपा पर साधा निशाना

  • बीजेपी कहती है हमें वोट दो तो रामलला के दर्शन फ्री में करो- कपिल सिब्बल

  • कपिल सिब्बल बोले- लोग बीजेपी कारनामे समझ चुके हैं

दिल्ली, भारत। राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने आज बुधवार को अपना बयान जारी कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और रोज संविधान का उल्लंघन हो रहा है का आरोप लगाया है।

दरअसल, राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "इस देश में संविधान के आधार पर राजनीति नहीं हो रही है रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता है। कोई धर्म के आधार पर वोट मांगता है, वे (बीजेपी) कहते हैं कि अगर हम जीत गए तो मुफ्त में राम लला के दर्शन करवाएंगे। ये कैसी राजनीति है और इसका मकसद क्या है? मकसद है कि हमें आप वोट दो तो रामलला के दर्शन फ्री में करो। ये तो कानून का उल्लंघन है लेकिन न चुनाव आयोग कोई परवाह करता है न किसी और को है। जब चुनाव याचिका फाइल होगी तब तक 5 साल निकल जाएंगे और नया चुनाव आ जाएगा।"

ईडी को पता होना चाहिए कि कानून क्या कहता है... संपत्तियों का स्वामित्व कंपनियों के पास है। शेयरधारकों के पास संपत्ति नहीं होती... यह कहना कि वे (यंग इंडियन) एजेएल की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए, कानून के आधार पर ये बिल्कुल गलत है क्योंकि शेयरधारक कभी मालिक नहीं बनता... हमें बताएं कि कौन सा कानून कहता है कि शेयरधारक संपत्ति के मालिक बन जाते हैं।

राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल

लोग इनके (बीजेपी) कारनामे समझ चुके हैं :

इसके अलावा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल पर राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "लोग इनके (बीजेपी) कारनामे समझ चुके हैं। इस देश में अगर आप जहां विश्व कप आयोजित किया जा रहा है वहां चले जाए तो इसका मतलब ये सब राजनीति के लिए किया जा रहा है। जो आज तक किसी भी देश में नहीं हुआ। तो ईडी और ये (बीजेपी) लोग भी राजनीति करते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com