अंतरिम बजट पर नेताओं का बयान, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- यह एक ऐतिहासिक बजट है

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया। वहीं, निर्मला सीतारमण द्वारा जारी अंतरिम बजट पर कई नेताओं ने बयान जारी किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- यह एक ऐतिहासिक बजट है
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- यह एक ऐतिहासिक बजट हैRE

हाइलाइट्स-

  • अंतरिम बजट पर कई नेताओं ने जारी किया बयान।

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- यह एक ऐतिहासिक बजट है।

  • सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है।

दिल्ली, भारत। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। केंद्र सरकार ने इस बार इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। वहीं, निर्मला सीतारमण द्वारा जारी अंतरिम बजट पर कई नेताओं ने बयान जारी किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही यह बात:

इस बजट के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से भी रिएक्शन आना शुरू हो हो गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने बजट पर बयान देते हुए कहा कि, "यह एक ऐतिहासिक बजट है जो पूर्ण रूप से परिलक्षित करता है कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित, आत्मनिर्भर, विश्व गुरु बनने के लक्ष्य के प्रति गति के साथ आगे बढ़ चुका है।"

अंतरिम बजट पर बोले नितिन गडकरी:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अंतरिम बजट पर कहा कि, "वित्त मंत्री के बजट का उद्देश्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के PM मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है। यह देश के विकास को गति देने और रोजगार बढ़ाने वाला बजट है।"

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही यह बात:

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अंतरिम बजट पर कहा, "सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है।"

गिरिराज सिंह ने जारी किया बयान:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, "इस बजट में 'विकसित भारत' के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे। पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, 'लखपति दीदी' स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं।"

अंतरिम बजट पर बोले भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा:

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अंतरिम बजट पर कहा कि, "यह दूरदर्शी बजट विकसित भारत की नींव रखता है। हम सिर्फ 'गरीबी हटाओ' का नारा नहीं देते बल्कि गरीबी दूर करते हैं। लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। इस बजट में पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।"

डॉ भारती प्रवीण पवार का बयान भी आया सामने:

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री, डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देती हूं कि, आज के बजट में सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को शामिल किया गया। आशा बहनों, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर्स को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने की बात भी इस बजट में की गई है।"

सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कही यह बात:

वहीं, शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि, "मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि, 'हम जुलाई में बजट पेश करेंगे', आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते। आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।"

सर्बानंद सोनोवाल ने जारी किया बयान:

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि, "इस बजट के जरिए यह स्पष्ट हुआ है कि, 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बनेगा क्योंकि हर बिंदु पर इसके संकेत मिल रहे हैं कि कैसे भारत विकास यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की जनता के विकास के लिए यह बजट बहुत महत्वपूर्ण है।"

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कही यह बात:

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने अंतरिम बजट पर कहा कि, "यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com