Lok Sabha Fourth Phase Election : 96 सीटों के लिए नामांकन शुरू, 13 मई को वोटिंग

Lok Sabha Fourth Phase Election : चुनाव आयोग ने भारत में होने वाले आम चुनाव सात चरण में कराने की घोषणा की थी।
Lok Sabha Fourth Phase Election
Lok Sabha Fourth Phase ElectionRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • 4 जून को घोषित किए जाएंगे चुनाव परिणाम।

  • 10 राज्यों की 96 सीट पर भरे जाएंगे नामांकन।

  • प्रथम चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान।

Lok Sabha Fourth Phase Election : दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा। जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर शामिल है। चुनाव आयोग ने भारत में होने वाले आम चुनाव सात चरण में कराने की घोषणा की थी। प्रथम चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, छत्तीसगढ़ और बिहार की 5, झारखण्ड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तरप्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर 13 मई को मतदान किया जाएगा।

आंध्र प्रदेश की इन 25 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • अमलापुरम

  • अनकापल्ली

  • अनंतपुर

  • अरुकु

  • बापटला

  • चित्तूर

  • एलुरु

  • गुंटूर

  • हिंदूपुर

  • कडपा

  • काकीनाडा

  • कुरनूल

  • मछलीपट्टनम

  • नांदयाल

  • नरसरावपेट

  • नरसापुरम

  • नेल्लोर

  • ओंगोल

  • राजमुंदरी

  • राजमपेट

  • श्रीकाकुलम

  • तिरूपति

  • विजयवाड़ा

  • विशाखापत्तनम

  • विजयनगरम

बिहार की इन 5 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • बेगूसराय

  • दरभंगा

  • मुंगेर

  • समस्तीपुर

  • उजियारपुर

जम्मू और कश्मीर की 1 सीट

  • श्रीनगर

झारखण्ड की 4 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • खूंटी

  • लोहरदगा

  • पलामू

  • सिंहभूम

मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • देवास

  • धार

  • इंदौर

  • खंडवा

  • खरगोन

  • मंदसौर

  • रतलाम

  • उज्जैन

महाराष्ट्र की 11 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • अहमदनगर

  • औरंगाबाद

  • बीड

  • जलगांव

  • जालना

  • मावल

  • नंदुरबार

  • पुणे

  • रावेर

  • शिरडी

  • शिरूर

उड़ीसा की 4 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • बेरहामपुर

  • कालाहांडी

  • कोरापुट

  • नबरंगपुर

तेलंगाना की 17 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • आदिलाबाद

  • भोंगिर

  • चेवेल्ला

  • हैदराबाद

  • करीमनगर

  • खम्मम

  • महबुबाबाद

  • महबूबनगर

  • मल्काजगिरी

  • मेडक

  • नगरकुर्नूल

  • नलगोंडा

  • निज़ामाबाद

  • पेद्दापल्ले

  • सिकंदराबाद

  • वारंगल

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • अकबरपुर

  • बहराईच

  • धौरहरा

  • इटावा

  • फर्रुखाबाद

  • हरदोई

  • कन्नौज

  • कानपुर

  • खीरी

  • मिश्रिख

  • शाहजहाँपुर

  • सीतापुर

  • उन्नाव

पश्चिम बंगाल 8 सीटों पर चौथे चरण में मतदान

  • आसनसोल

  • बहरामपुर

  • बर्धमान दुर्गापुर

  • बर्धमान पुरबा

  • बीरभूम

  • बोलपुर

  • कृष्णानगर

  • राणाघाट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com