मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गेRaj Express

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का निलंबन रद्द करने का किया आग्रह

Request to Cancel Suspension of MP Derek O'Brienl : संसद सुरक्षा चूक मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के दौरान ओ ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास तक पहुंच गए थे, इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया।

हाइलाइट्स

  • विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र।

  • सांसद डेरेक ओ'ब्रायन के निलंबन रद्द करने का किया आग्रह।

Mallikarjun Kharge Wrote Letter to Chairman Jagdeep Dhankhar : दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का निलंबन रद्द करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। पत्र में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसद ओ'ब्रायन के निलंबन को रद्द करने का किया है। 14 दिसंबर को संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के दौरान ओ ब्रायन प्रदर्शन करते हुए सभापति के पास तक पहुंच गए थे, इसके बाद उन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र में लिखा कि, मैं आपसे यह अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि राज्यसभा में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन का निलंबन रद्द किया जाए। उन्हें 14 दिसंबर 2023 को आपके द्वारा निलंबित कर दिया गया था। वह केवल आपका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे ताकि संसद में सुरक्षा चूक वाली घटना पर गृह मंत्री के बयान के लिए भारतीय दलों की सामूहिक मांग को उठाया जा सके। ये बिल्कुल जायज मांगें हैं। यह संसदीय परंपराओं और परंपराओं का उल्लंघन है कि गृह मंत्री 13 दिसंबर 2023 की घटनाओं के बारे में एक मीडिया समारोह में बोल सकते हैं, लेकिन संसद में एक बयान के रूप में कुछ भी कहने से इनकार करते हैं जब संसद सत्र चल रहा हो।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र

यह है मामला :

दरअसल, संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। इसी दौरान कुछ सदस्य सभापति के करीब वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य ‘गृह मंत्री सदन में आओ, सदन में आकर जवाब दो’ जैसे नारे लगा रहे थे। विपक्षी सदस्यों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए सभापति ने उनसे कई बार दूर रहने का आग्रह किया। इसके बाद सभापति ने विपक्षी सदस्यों के आचरण पर नाराजगी जताते हुए घोषणा की, ‘‘डेरेक ओब्रायन इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाते हैं। डेरेक ओ ब्रायन तुरंत सदन से बाहर चले जाएं।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com