मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदियाSocial Media

LG साहब से अनुरोध- डिजाइन चेंज किए जाए, लेकिन मंदिर/मस्ज़िद तोड़े बिना ही काम चलाया जाए: मनीष सिसोदिया

दिल्‍ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, LG ने केंद्र के Projects और सड़कों को बनाने के लिए धार्मिक स्थलों को तोड़ने की 19 File भेजी। Police Report कहती है इन्हें तोड़ा गया तो दंगे हो सकते हैं।

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर अपनी प्रतिक्रिया में यह बातें कहीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्‍ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, ''LG ने केंद्र के Projects और सड़कों को बनाने के लिए धार्मिक स्थलों को तोड़ने की 19 File भेजी है जिसमें 67 मंदिर, 6 मजार और 1 गुरुद्वारा है। इनसे धार्मिक भावनाएं जुड़ी है; इन्हें तोड़ने के प्रभाव का अध्ययन किया। Police Report कहती है इन्हें तोड़ा गया तो दंगे हो सकते हैं।''

विकास होना चाहिए, लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि, लोगों के Religious Sentiments ना भड़के। Modern Architecture में हर चीज़ का समाधान है। मैंने LG साहब से Request की है - Design Change किए जाएं लेकिन मंदिर/मस्ज़िद तोड़े बिना ही काम चलाया जाए।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

इस दौरान उन्‍होंने केंद्र के Projects के लिए तोड़े जाने वाले धार्मिक स्थलों की सूची गिनाते हुए यह बात भी कही है कि, ''Development के पक्ष में हैं, लेकिन इन धार्मिक स्थलों से लोगों की आस्था जुड़ी है एक Bureaucratic Report के आधार पर मंदिर तोड़ना ठीक नहीं इन्हें तोड़ने से Delhi की Harmony बिगड़ सकती है-Police."

परियोजनाओं की राह में बड़ी संख्या धार्मिक स्थलों की है :

बता दें कि, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में विभिन्न परियोजनाओं की राह में 76 धार्मिक स्थल बाधा बने हुए है। दरअसल, इन परियोजनाओं की राह में धार्मिक स्थलों में बड़ी संख्या में मंदिर व मजार और गुरुद्वारे है, ऐसे में अब इन धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए अभियान चलाए जाने की खबर है और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल की ओर से केंद्र के Projects और सड़कों को बनाने के लिए धार्मिक स्थलों को तोड़ने के अभियान पर दिल्‍ली की आप सरकार ने दंगे होने का दावा करते हुए LG साहब से डिजाइन चेंज किए जाने का अनुरोध किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com