मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- पहले वैक्सीन सुरक्षा फिर 12वीं की परीक्षा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार से यह मांग की है और कहा, इसके बाद ही परीक्षा कराएं।
मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- पहले वैक्सीन सुरक्षा फिर 12वीं की परीक्षा
मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- पहले वैक्सीन सुरक्षा फिर 12वीं की परीक्षाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल के कारण इस साल भी बोर्ड एग्‍जाम तय समय पर नहीं हो सके हैं। आज 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर केंद्र सरकार और राज्यों की मी‍टिंग हुई। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार से यह मांग की है और साफ कहा, दिल्ली सरकार किसी भी तरह की परीक्षा करवाने के पक्ष में नहीं है।

12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें :

दरअसल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक कई ट्वीट साझा करते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा- केंद्र सरकार के साथ मीटिंग में आज माँग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर परीक्षा का आयोजन करवाने की ज़िद बहुत बड़ी गलती और नासमझी साबित होगी।

कहा जा रहा है कि कोरोना की अगर तीसरी लहर आएगी तो बच्चों को नुकसान पहुंचाएगी। दिल्ली सरकार किसी भी तरह की परीक्षा कराए जाने के पक्ष में नहीं है। पहले बच्चों को वैक्सीन की डोज़ लग जाए उसके बाद परीक्षा लेना सुरक्षित हो जाएगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया का ये कहना भी है कि, ''केंद्र सरकार की प्राथमिकता वैक्सीनेशन होनी चाहिए। केंद्र सरकार या तो फाइजर से बात कर देश भर में 12वीं क्लास के सभी 1.4 करोड़ बच्चों और स्कूलों में, लगभग इतने ही शिक्षकों के लिए वैक्सीन लेकर आएं या यदि युवा वर्ग वाली वैक्सीन 17.5 साल के बच्चों को हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद दी जा सकती है, तो देश में उपलब्ध कोविशील्ड और कोवैक्सीन सबसे पहले 12वीं के सभी बच्चों व सभी शिक्षकों को लगाई जाए।''

  • अगर वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाए तो राज्य सरकारें एक सप्ताह में 12वीं के सभी विद्यार्थियों व टीचर्स को वैक्सीन लगवा दें।

  • दिल्ली में तो हम अधिकतम दो दिन में ही 12वीं के सभी विद्यार्थियों व सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लेंगे।

  • 12वीं में पढ़ने वाले लगभग 95% विद्यार्थी 17.5 साल की उम्र के ऊपर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com