राष्ट्रनायक पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया नमन- उनका जीवन सेवा और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा

राष्ट्र उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले, श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्‍हें याद कर नमन किया।
राष्ट्रनायक पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया नमन- उनका जीवन सेवा और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा
राष्ट्रनायक पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया नमन- उनका जीवन सेवा और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगाRaj Express

हाइलाइट्स :

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज पुण्यतिथि

  • कई नेताओं ने याद कर नमन किया

  • उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग दिखाया: PM

Pandit Deendayal Upadhyay Death Anniversary : राष्ट्र उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले, एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता, श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज रविवार, 11 फरवरी को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्‍हें याद कर नमन किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट एक्‍स पर लिखा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर देशभर के अपने परिवारजनों की ओर से शत-शत नमन। उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग दिखाया, जो विकसित भारत के निर्माण में भी प्रेरणास्रोत बना है।

प्रखर राष्ट्रवादी और वंचितों के अधिकारों के रचनापुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर कोटिश: वंदन। दीनदयाल जी का जीवन राष्ट्रसेवा व समर्पण का विराट प्रतीक है। उनका मानना था कि कोई भी देश अपनी संस्कृति के मूल विचारों को भुलाकर प्रगति नहीं कर सकता। जब भी मानवता के कल्याण की बात होगी, पंडित जी के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत सम्पूर्ण मानवजाति को ध्रुव तारे की तरह मार्गदर्शित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

एकात्म मानववाद के प्रणेता, कुशल संगठक श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन करता हूँ। अत्यंत सरल-सहज जीवन-शैली और भारतीय संस्कृति के प्रवाह को अभिसिंचित करने वाले दीनदयाल जी का जीवन भाजपा के कोटिशः कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। सेवा, सुशासन और विकास से 'अंत्योदय' के संकल्प को साकार करने के संस्कार जो उन्होंने दिए हैं वह हमारा कर्तव्यपथ बनकर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

'एकात्म मानव दर्शन' के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने 'अंत्योदय' के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके जीवन का हर क्षण देश के उत्थान में व्यतीत हुआ। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com