एमएम नरवणे ने संभाली देश के 28वें नए सेना प्रमुख पद की कमान

जनरल बिपिन रावत सेवानिवृत्त हो गए हैं और आज जनरल रावत ने नई दिल्ली के सेना भवन में परंपरा के तहत नए सेना प्रमुख एमएम नरवणे को बैटन सौंप दी है, आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ खास तथ्‍य...
Manoj Mukund Narwane
Manoj Mukund NarwanePriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को बनाया गया है और अब उनके बदले सेना प्रमुख पद की जिम्‍मेदारी मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Narwane) संभाल रहे हैं, वह देश के नए व 28वें सेना प्रमुख बने।

जनरल बिपिन रावत तीन साल के कार्यकाल के बाद आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए और आज जनरल रावत ने नई दिल्ली के सेना भवन में परंपरा के तहत नए सेना प्रमुख एमएम नरवणे को बैटन सौंपा।

जाने नए सेना प्रमुख से जुड़ी कुछ खास बातें :

नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे अपने सहकर्मियों और स्टाफ के साथ अच्‍छे व्‍यवहार रखते हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच उन्‍हें हमेशा सतर्क रहने वाले अधिकारी के रूप में भी जाना जाता हैं। मुश्किल मोर्चे पर सफलता और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए उनकी छवि काफी लोकप्रिय रही है, साथ ही उनकी चीन के साथ जुड़े सुरक्षा मामलों पर भी एक मजबूत पकड़ है।

जाने नरवणे की उपलब्धियां :

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को उनके अच्‍छे और सफलतापूर्वक कार्यो के कारण विशिष्ट सेवा मेडल, सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। मनोज मुकुंद नरवणे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं, जून 1980 में उन्‍हें सिख लाइट इंफैंट्री रेजीमेंट की 7वीं बटालियन में कमीशन मिला था। सितंबर में उप सेनाध्यक्ष बनने से पहले वह कोलकाता स्थित ईस्टर्न आर्मी कमांड के मुखिया थे। नरवणे के साथ काम कर चुके अधिकारी बताते हैं कि, वह बेहतरीन शख्स हैं और बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बातें रखते हैं।

वहीं भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के लिए बिपिन रावत का नाम तय हो गया है, उनका आज रिटायरमेंट हो गया हो गया वह नए साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी को CDS का कार्यभार संभालेंगे। आज रिटायरमेंट के लास्‍ट दिन बिपिन रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com