Third Phase Nomination : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Third Phase Nomination : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को मतदान होने है।
लोकसभा चुनाव : Third Phase Nomination
लोकसभा चुनाव : Third Phase Nomination Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 94 सीटों पर होगा चुनाव।

  • तीसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल।

  • 7 मई 2024 को होंगे तीसरे चरण का मतदान।

Third Phase Nomination : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 सीटों पर 7 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई। 19 अप्रैल नामांकन पर्चा (Third Phase Nomination) दाखिल करने की आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल निर्वाचन क्षेत्र में "स्थगित" मतदान के लिए अलग से एक और अधिसूचना जारी की गई थी।

तीसरे चरण में इन प्रदेशों में मतदान

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण (Third Phase Nomination) में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान होंगे।

लोकसभा आम चुनाव 2024 - चरण 3

चरण 3 - राज्य और केंद्र शासित प्रदेश - 12, पोलिंग स्टेशन - 94

प्रेस नोट की घोषणा एवं जारी - 16 मार्च 2024

राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि - 12 अप्रैल 2024

नामांकन करने की अंतिम तिथि - 19 अप्रैल 2024

नामांकन की जांच की तिथि - 20 अप्रैल 2024

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 22 अप्रैल 2024

मतदान की तिथि - 7 मई 2024

मतगणना की तिथि- 4 जून 2024

जिस तारीख से पहले चुनाव पूरा हो जाएगा - 6 जून 2024

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के 29-बैतूल (एसटी) संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान के साथ इन 94 संसदीय क्षेत्रों में मतदान 7 मई 2024 को होगा। मध्य प्रदेश की 29-बैतूल (एसटी) संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण में होने वाला चुनाव बहुजन समाज पार्टी के एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव : Third Phase Nomination
Lok Sabha Election Date : चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में होंगे इलेक्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com