दिल्ली: स्कूलों की रौनक वापस आ रही-नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया भी 18 से शुरू
दिल्ली: स्कूलों की रौनक वापस आ रही-नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया भी 18 से शुरूPriyanka Sahu -RE

दिल्ली: स्कूलों की रौनक वापस आ रही-नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया भी 18 से शुरू

दिल्ली के निजी स्कूलों में इसी माह की आगामी तारीख 18 से नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानें क्‍या है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख और पहली एडमिशन लिस्ट कब होगी जारी...

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जारी है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब कई राज्यों में बंद स्कूलों को दोबारा खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। साथ ही राष्‍ट्ररीय राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

18 फरवरी से नर्सरी में दाखिले के फाॅर्म भरना शुरू :

जी हां, आज ही ये खबर आई है कि, डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DOE) ने दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए फाॅर्म भरेे जाने की प्रक्रिया इसी माह की 18 तारीख से शुरू करने की घोषणा की है। नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 4 मार्च तक फिक्‍स की गई है और पहली एडमिशन लिस्ट 20 मार्च को जारी की जायेगी। इस बारे में शिक्षा निदेशालय की ओर से सामने बयान के अनुसार, ''राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए फाॅर्म 18 फरवरी से 4 मार्च तक भरे जाएंगे।''

CM केजरीवाल ने अभिभावकों और बच्चों को दी बधाई :

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए सभी अभिभावकों और बच्चों को बधाई दी और कहा-

कोरोना को हराकर हमें अब धीरे-धीरे अपने स्कूलों की रौनक वापस लानी है। हमारे स्कूल अपने बच्चों का इंतज़ार कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बता दें कि, पिछले दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों और अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान जल्द नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने निर्देश दिए थे। दिल्ली सचिवालय में CM अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की थी कि, “हम तुरंत नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस बार कोविड की वजह से थोड़ी देर हो गई। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बाकी स्कूल भी खुल जाएंगे।”

गौरतलब है कि, दिल्ली में दिसंबर के अंत में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यह प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com