दिल्ली AIIMS में मरीजों की बढ़ी टेंशन- नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ ने की हड़ताल

दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आज मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, आज से नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया।
दिल्ली AIIMS में नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल
दिल्ली AIIMS में नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ की हड़तालSocial Media

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में आज मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और उनकी टेंशन बढ़ी हुई है, क्‍योंकि आज मंगलवार से नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर है।

क्‍यों की जा रही हड़ताल :

दरअसल, दिल्‍ली AIIMS में नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ द्वारा हड़ताल दिल्ली एम्स के नर्सिंग अधिकारी हरीश काजला के निलंबन के खिलाफ की जा रही है, उनकी मांग है कि, हरीश काजला का निलंबन तत्काल वापस लिया जाए, मांग पूरी न होने के कारण ही नर्स संघ के अध्यक्ष और नर्सिंग स्टाफ ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

हरीश काजला के निलंबिन की वजह :

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली AIIMS ने बीते सोमवार को ही नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को निलंबित किए जाने वजह यह है कि, 22 अप्रैल को ओटी रोगी सेवाओं को कथित रूप से बाधित हो गई थी, इसी के आरोप में उन्‍हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का फैसला किया गया था। इस दौरान निलंबन आदेश में कहा गया है, "एम्स, नई दिल्ली के नर्सिग अधिकारी हरीश कुमार काजला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जाता है। केंद्रीय सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 10 के उप-नियम (आई) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में अधोहस्ताक्षरी पढ़ें। एम्स विनियम 2019 के विनियमन 33 के साथ, हरीश कुमार काजला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देता है।" तो वहीं, आदेश पर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

बता दें कि, 2 अप्रैल को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने हरीश कुमार काजला के खिलाफ ड्यूटी पर एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए शिकायत की थी और उनको तत्काल निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा था। इस दौरान RDA ने एम्स प्रशासन को शिकायत पत्र में लिखा थाा, "ड्यूटी पर एक रेजिडेंट डॉक्टर के प्रति दुर्व्यवहार की एक बहुत ही शर्मनाक और अकारण घटना 22 अप्रैल की सुबह हुई। आरोपी व्यक्ति, जिसकी पहचान हरीश काजला के रूप में हुई है, ने न केवल एक रेजिडेंट डॉक्टर का शील भंग किया, बल्कि ओटी कर्मचारियों को उकसाकर आवश्यक सेवाएं भी बाधित कीं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com