International Women's Day पर पीएम मोदी ने किया LPG की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है।
LPG की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान
LPG की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलानRaj Express

हाइलाइट्स-

  • महिला दिवस पर महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तोहफा।

  • पीएम मोदी ने किया LPG की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान।

  • पीएम मोदी ने कहा- यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

दिल्ली, भारत। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी सौगात का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को घोषणा की है कि, उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की की छूट का बड़ा फैसला किया है।

नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ऐलान करते हुए कहा कि, "आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 2 रुपये कम करने का फैसला किया है, 100। इससे देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा।"

उन्होंने आगे कहा कि, "रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए 'जीवनयापन में आसानी' सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।" बता दें, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 503 रुपये हो गई है, जबकि सामान्य ग्राहकों के लिए एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है।

आपको बता दें कि, केंद्र सरकार ने 7 मार्च को ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) पर बड़ा फैसला लेते हुए, यह सब्सिडी एक साल के लिए 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी थी। उज्ज्वला लाभार्थियों को हर साल 12 रिफिल तक सिलेंडर सब्सिडी मिलती है। इसके तहत कुल खर्च लगभग 12,000 करोड़ रुपये आएगा। इसके तहत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com