PM Modi
PM ModiRaj Express

विपक्षी एकता बैठक भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन, इनका एक ही है एजेंडा- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस टर्मिनल में 10 प्लेन खड़े किए जा सकेंगे।

हाईलाइट्स

  • पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली किया उद्घाटन

  • 710 करोड़ की लागत से बनाया गए सीप के आकार के इस टर्मिनल में एक साथ खड़े किए जा सकेंगे 10 प्लेन

  • बेंगलुरू में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुरू हुई विपक्षी दलों की बैठक पर पीएम ने कसा तंज

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन किया। 710 करोड़ की लागत से बनाया गए इस टर्मिनल में एक साथ 10 प्लेन खड़े किए जा सकेंगे। इसका डिजाइन सीप के आकार का है। पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए इस प्रोजेक्ट के फायदे गिनाए। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की हो रही बैठक पर भी टिप्पणी की। पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरू में 26 विपक्षी दल एकत्र हुए हैं। इनमें अनेक नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो यह कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन है।

विपक्षी दलों के नाम कुछ भी हों, इनके आदर्श एक

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन राजनीतिक दलों का नाम कुछ भी हो। उनका आदर्श एक ही है। इनका एक ही एजेंडा है- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। पीएम मोदी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के रूप में विपक्षी दलों के ये नेतागण बेहद खतरनाक हैं। देश की जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है। बेंगलुरु में हो रही 26 विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पीएम ने कहा- उनकी दुकान में भ्रष्टाचार की गारंटी है। इसमें जेल जाने वालों को खास न्योता भेजा गया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कुछ लाइनें भी पढ़ी। पीएम ने कहा-ये लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। इनके लिए मैं ये ही कहना चाहूंगा - नफरत है घोटाले हैं, तुष्टीकरण है मन काले हैं, परिवारवाद की आग के दशकों से देश हवाले है।

लेबल किसी और का, लेकिन प्रोडक्ट कुछ और

पीएम मोदी ने कहा आज देश की जनता ने तय कर लिया है कि हमें 2024 में भाजपा को ही वापस लाना है। जो लोग भारत की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं, वे अब जनता की नजरों से छिपे नहीं हैं। उन्होंने अपनी दुकानें भले ही खोल ली हैं, लेकिन कोई उनकी ओर देखने वाला नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट हुए विपक्षी राजनीतिक दलों की नीयत पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वे गाना तो कोई और गा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और है। लेबल किसी और चीज का लगा है लेकिन प्रोडक्ट कुछ और है। इनकी दुकानों पर जातिवाद का जहर और जबरदस्त भ्रष्टाचार की गारंटी है।

विपक्ष का एक ही एजेंडा, परिवार बचाओ - भ्रष्टाचार बढ़ाओ

विपक्षी एकजुटता को लेकर पीएम मोदी ने कहा, कि इनका केवल एक ही एजेंडा है-परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार बढ़ाओ। उनके लिए परिवार पहले, देश बाद में है आता है। न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही-यह उनका आदर्श वाक्य है।लोकतंत्र लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए होता है, लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए, सबकुछ परिवार का है, परिवार द्वारा है और परिवार के लिए है।

देश वंशवादी राजनीति की आग का शिकार है। पीएम मोदी ने कहा कि यह जो जमात इकट्ठी हुई है, घोटालों पर, अपराधों पर इनकी जुबान बंद हो जाती है। जब किसी एक राज्य में इनके कुशासन की पोल खुलती है, तो दूसरे राज्यों के ये लोग फौरन उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं। पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर कोई विपक्षी दल नहीं बोला, लेकिन वे मणिपुर की हिंसा को बढ़ाचढ़ाकर बता रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com