भारत-केन्या के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
भारत-केन्या के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर Raj Express

भारत-केन्या के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, PM बोले-राष्ट्रपति रुतो की यात्रा से इंगेजमेंट को मिलेगा नया बल

दिल्‍ली में प्रेस वार्ता कर राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी और कही ये बातें...

दिल्ली, भारत। केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तो वहीं, दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और केन्या के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इसके बाद प्रेस वार्ता कर राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- राष्ट्रपति रुतो और उनके डेलीगेशन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बड़ी प्रशंसा हो रही है। मुझे खुशी है कि अफ्रीकन यूनियन के G20 में शामिल होने के बाद उनकी ये यात्रा हो रही है। भारत की विदेश नीति में अफ्रीका को हमेशा उच्च स्थान दिया गया है। पिछले करीब एक दशक में हमने मिशन मोड में अफ्रीका के साथ अपना सहयोग बढ़ाया है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति रुतो की यात्रा से हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ पूरे अफ्रीका महाद्वीप के साथ हमारे इंगेजमेंट को नया बल मिलेगा। मुझे ख़ुशी है कि कीनिया ने Global Biofuels Alliance और International Solar Alliance से जुड़ने का निर्णय लिया है। साथ ही कीनिया द्वारा लिए गए International Big Cat Alliance से जुड़ने के निर्णय से हम big cats के संरक्षण के लिए वैश्विक प्रयासों को सशक्त कर सकेंगे।

भारत और कीनिया एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर चुनौती है। इस संबंध में हमने counter-terrorism के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कीनिया को अपना दूसरा घर मानने वाले करीब 80 हजार भारतीय मूल के लोग हमारे संबंधों की सबसे बड़ी ताकत हैं। उनकी देख-रेख के लिए कीनिया से मिल रहे सहयोग के लिए मैं राष्ट्रपति रुटो का व्यक्तिगत रूप ये आभार व्यक्त करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ''भारत और केन्या के बीच आपसी व्यापार और निवेश में लगातार प्रगति हो रही है। हमारे आर्थिक सहयोग की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए हम नए अवसरों की तलाश जारी रखेंगे। भारत एवं केन्या, दो कृषि प्रधान अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, हम अपने अनुभव साझा करने पर सहमत हुए हैं। केन्या के कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए, हम 25 करोड़ डॉलर का ऋण प्रदान करने पर सहमत हुए हैं। आधुनिक समय की जरूरतों के अनुसार हम नवाचार में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना सहयोग बढ़ा रहे हैं। डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में, हम केन्या के साथ भारत की उपलब्धियों को साझा करने के लिए तैयार हैं। स्वच्छ ऊर्जा दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकता है। अफ्रीका जलवायु शिखर सम्मेलन की केन्या की पहल सराहनीय कदम है।''

केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने कहा, ''मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। हमारा शानदार स्वागत हुआ। हमने पारस्परिक महत्व और महत्त्व की व्यापक बातचीत की है। मैंने जी 20 की सफलतापूर्वक मेजबानी करने और अफ्रीकी लोगों के हितों का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। अफ्रीका संघ अब जी 20 का सदस्य है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को ग्लोबल साउथ में उनके नेतृत्व के लिए और हमें ग्लोबल साउथ में बुलाने के लिए भी बधाई दी है.. कई केन्याई लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत आते हैं जिससे भारतीय स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए नौकरशाही प्रक्रिया कम हो जाएगी।"

हमारे बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है और आज की यात्रा में हमने उस रिश्ते को मजबूत किया है और हमारी सरकारों के बीच जुड़ाव का दायरा बढ़ाया है... हमने चर्चा की कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक किसानों को ऋण प्रदान करने में हमारे कृषि वित्त निगम के साथ कैसे काम करेगा। ताकि हम खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों से निपट सकें।

केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com