National Girl Child Day पर PM समेत इन नेताओं का आया संदेश
National Girl Child Day पर PM समेत इन नेताओं का आया संदेश Raj Express

National Girl Child Day पर PM समेत इन नेताओं का आया संदेश, जानें बालिकाओं के लिए क्‍या कहा खास...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम किया। साथ ही कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया एक्‍स पर संदेश जारी किया है।

हाइलाइट्स :

  • आज है राष्ट्रीय बालिका दिवस

  • PM मोदी ने बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों की सराहना की

  • राष्ट्रीय बालिका दिवस हम फिर से लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने का संकल्प लें: खड़गे

National Girl Child Day: हर साल 24 जनवरी को देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस साल यह दिवस आज बुधवार को है। इस दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया एक्‍स पर संदेश जारी शुभकामनाएं दी है एवं PM मोदी ने बालिकाओं की अदम्य भावना, उपलब्धियों की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। हम सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचानते हैं। वे परिवर्तन-निर्माता हैं जो हमारे देश और समाज को बेहतर बनाते हैं। पिछले दशक में, हमारी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए कई प्रयास कर रही है जहां हर लड़की को सीखने, बढ़ने और पनपने का अवसर मिले।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएँ। यह बालिकाओं की भलाई और शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का दिन है। पिछले दस वर्षों में, मोदी सरकार ने कई उपाय किए जिससे उनके रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। दस वर्षों के बाद हमारा राष्ट्र उज्जवल भविष्य के अपने सपनों के प्रति उतनी ही दृढ़ता से खड़ा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हमारी उभरती नारी शक्ति को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ! विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियाँ प्रतिभा और लचीलेपन को दर्शाती हैं। उनकी यात्रा कई लड़कियों को बड़े सपने देखने और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित करे।

पीयूष गोयल

लैंगिक समानता और सभी को समान अवसर, प्रगति के लिए सर्वोपरि है। कांग्रेस-यूपीए ने इस प्रस्तावना के आधार पर 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की। National Girl Child Day पर, आइए हम फिर से लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने का संकल्प लें और सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षा और पोषण प्रदान करने का प्रयास करें। बालिकाओं के लिए न्याय के लिए हमारी लड़ाई जारी है!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

बता दें कि, भारत में पहली बार यह दिवस (राष्ट्रीय बालिका दिवस) साल 2008 में मनाया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और समाज में ऐसा माहौल बनाना है, जहां लड़कियां सुरक्षित रह सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com