Watan Ko Jano Program: PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की
हाइलाइट्स :
PM मोदी ने शुरू कराई ‘वतन को जानो’ पहल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की
Watan Ko Jano Program: जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं। अब उन्होंने जयपुर, अजमेर और दिल्ली का दौरा किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘वतन को जानो’ पहल शुरू कराई गई है।
PM ने जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की :
इस बीच आज रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वतन को जानो' कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की।
बता दें कि, इससे पहले कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम वतन को जानो के अंतर्गत राजभवन में आयोजित समारोह के दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जम्मू और कश्मीर के युवाओं से संवाद किया था और कहा था कि, हमारा देश वैश्विक मंच पर विविधता में एकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
इसके अलावा कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 2023 ‘वतन को जानो’ के तहत कश्मीर के छह ज़िलों का कुल 122 युवा एवं युवतियां रविवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो से कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में उनसे भेंटवार्ता भी की थी। कार्यक्रम में भाग ले रहे युवक युवतियों से अध्यक्ष के साथ झारखंड के संबंध, विशेषकर यहां के राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं स्वतंत्रता आंदोलन में झारखंड के योगदान, भगवान बिरसा मुंडा एवं संथाल विद्रोह आदि विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुई।
यात्रा का उद्देश्य :
वतन को जानो इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से परिचित कराना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।