PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान
PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठानRaj Express

PM Modi's Ritual: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले PM मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान

PM Modi's Ritual: PM मोदी ने कहा है कि, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब केवल 11 दिन ही बचे हैं और मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बचे केवल 11 दिन

  • आज से PM मोदी ने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया

  • प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया: PM मोदी

PM Modi's Ritual: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 11 दिन का अनुष्ठान शुरू किया है। इस बारे में उन्‍होंने आज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट जारी किया है। PM मोदी ने कहा है कि, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब केवल 11 दिन ही बचे हैं और मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लिखा- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।

साथ ही PM मोदी ने अपनी इस पोस्‍ट में एक वीडियो की लिंक भी शेयर की, जिसकी शुरुआत उन्‍होंने 'सियावर रामचंद्र की जय' और 'राम-राम' के साथ की और कहा, 'जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं। आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। चारों दिशाओं में राम नाम की धूम है। राम भजनों की अद्भुत सौंदर्य माधुरी है। हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का। उस ऐतिहासिक पवित्र पल का।' 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com